Spread the love

1932 के खतियान आधारित स्थानीय नीति को

कैबिनेट से मंजूरी के बाद झामुमो कार्यकर्ताओं ने

निकाली आभार यात्रा…..

सरायकेला Sanjay : झारखंड कैबिनेट की बैठक में बुधवार को स्थानीय नीति के लिए 1932 के खतियान को मंजूरी दिए जाने पर गुरुवार को सरायकेला में उत्साहित झामुमो कार्यकर्ताओं ने आभार यात्रा निकाली. रैली में मौजूद जिला परिषद अध्यक्ष सोनाराम बोदरा ने बिरसा चौक स्थित बिरसा मुंडा की प्रतिमा पर माल्यार्पण कर रैली का आगाज किया. जिप अध्यक्ष सोनाराम बोदरा ने कहा कि हेमंत सरकार का यह ऐतिहासिक फैसला है.

उन्होंने कहा कि राज्य भर से लोगो ने स्थानीय नीति के लिए 1932 के खतियान को आधार बनाने के लिए हेमंत सोरेन सरकार से मांग की थी. कैबिनेट में 1932 के खतियान को मंजूरी मिलना यहां के मुलवासियो की जीत है. मौके पर सभी कार्यकर्ताओं ने एक दूसरे को गुलाल लगाया और मिठाइयां बांटी गई. इस अवसर पर विधायक प्रतिनिधि सनंद आचार्य उर्फ टुलु, लिपु महान्ति, जिप सदस्य लक्ष्मी सरदार, झामुमो जिला उपाध्यक्ष अक्षय मंडल, बड़ बाबू सिंह देव मुख्य रूप से आभार यात्रा में शामिल रहे।

दर्जनों की संख्या में झामुमो कार्यकर्ताओं के साथ निकाली गई आभार यात्रा में कहा गया कि झारखंड की आन बान और शान, लेकर आए हैं 1932 का खतियान। इस मौके पर बिरसा चौक से चलती हुई आभार यात्रा समुचे सरायकेला नगर क्षेत्र का भ्रमण करते हुए पुराने बस स्टैंड चौक पर आकर संपन्न हुई।

Advertisements

You missed