Spread the love

मानदेय राशि में वृद्धि की खुशी पर सेविका ने निकाली आभार

यात्रा……

सरायकेला Sanjay : जिला समाहरणालय के प्रांगण में आंगनबाड़ी सेविका एवं सहायिकाओं ने मानदेय राशि में वृद्धि का फैसला के लिए सरकार का आभार व्यक्त करते हुए आभार यात्रा निकाली। सेविका सहायिका संघ के जिला अध्यक्ष कृष्णा महतो के नेतृत्व में जिले के सभी आंगनवाड़ी सेविका एवं सहायिकाओं ने गाजा बाजा के साथ आभार यात्रा निकालते हुए जश्न मनाया। उन्होंने एक दूसरे पर रंग एवं गुलाल लगाते हुए जमकर ठुमके लगाते हुए हेमंत सरकार का आभार व्यक्त किया। जिला समाहरणालय के प्रांगण में इस जश्न को देखने के लिए काफी संख्या में लोग जमा हो गए और मानदेय में वृद्धि होने पर महिलाओं के उत्साह को करीब से देखा।

Advertisements
Advertisements

इस मौके पर जिला अध्यक्ष कृष्णा महतो ने कहा कि आंगनबाड़ी सेविका एवं सहायिका समाज का अभिन्न अंग है जो बच्चे की तकदीर एवं तस्वीर बनाती है। बच्चे का प्रारंभिक शिक्षा आंगनबाड़ी केंद्र में होती है और यहां से प्रारंभिक शिक्षा पाकर बच्चे आगे उच्च शिक्षा ग्रहण करते हैं। कृष्णा ने कहा कि आंगनबाड़ी सेविकाओं को कई तरह की जिम्मेवारी दी गई है परंतु सम्मानजनक मानदेय नहीं दिया जाता था। इसके लिए आंगनबाड़ी सेविका एवं सहायिका वर्षों से आंदोलन करते आ रही थी। इसके लिए सेविकाओं ने लाठी भी खाई है। उन्होंने कहा कि आज हेमंत सरकार ने उनकी सुनी और सेविका एवं सहायिकाओं की मानदेय राशि में सम्मानजनक वृद्धि का फैसला लिया है। मौके पर रुनु मिश्रा, शकुन्तला महतो, अनिता भगत, निशा महतो, रीता सिंहा शकुन्तला सिंह, ज्योति महतो, सविता महतो, विंदु महतो, रीना सोय, प्रमिला महतो, लीला महतो, शेफाली महतो सहित जिले के सभी आंगनवाड़ी सेविका एवं सहायिका में उपस्थित रही।

Advertisements

You missed