सावन की अंतिम सोमवारी पर हर-हर महादेव के जयकारे से गुंजा सरायकेला…..
सरायकेला (संजय मिश्रा) पवित्र सावन महीने की अंतिम सोमवारी पर शिव भक्तों का हर कदम शिवालयों की ओर रहा। प्रातः बेला से ही कांवरिया और डाक बम सहित शिव भक्त सरायकेला एवं आसपास के शिवालयों में पहुंचकर भगवान भोलेनाथ का जलाभिषेक किया।
इसके तहत सरायकेला के कूदरसाई स्थित बाबा बुद्धेश्वर महादेव शिव मंदिर, माजना घाट स्थित बाबा पंचमुखी महादेव शिव मंदिर, गेस्ट हाउस स्थित प्रसिद्ध महादेव शिव मंदिर, इंद्रटांडी स्थित बाबा बामदेव शिव मंदिर, डेली मार्केट, हंसाहुड़ी एवं थाना चौक शिव मंदिर के अलावे भुरकुली गांव स्थित बाबा विश्वनाथ शिव मंदिर, मानिक बाजार गांव में स्थित बाबा महाकालेश्वर शिव मंदिर, विजय तरण गांव स्थित प्राचीन शिवालय एवं सीनी स्थित शिवालयों में शिव भक्तों का तांता लगा रहा।
और हर हर महादेव के जयकारे के बीच क्षेत्र पूरा दिन शिवमय बना रहा। इस अवसर पर शिव भक्तों ने भगवान भोलेनाथ का जलाभिषेक और दुग्धाभिषेक करते हुए सुख शांति एवं समृद्धि की मंगल कामना की। शिव भक्तों ने इस अवसर पर उपवास व्रत भी रखा। देर शाम सभी शिवालयों में भजन एवं भव्य आरती के साथ भगवान भोलेनाथ का श्रृंगार किया गया।