Spread the love

उत्कलमणि आदर्श पाठागार द्वारा स्वतंत्रता दिवस के अवसर पर समारोह पूर्वक मनाया जाएगा आजादी का अमृत महोत्सव…

सरायकेला (संजय मिश्रा) आजादी के अमृत महोत्सव को 15 अगस्त को धूमधाम से आयोजन करने को लेकर उत्कलमणि आदर्श पाठागार सरायकेला में संस्था के महासचिव जलेश कवि की अध्यक्षता में एक बैठक हुई।

बैठक में संस्था के सदस्यों एवं पदाधिकारियो द्वारा सर्वसम्मति से निर्णय लिया गया कि स्वतंत्रता दिवस के दिन को प्रातः10:00 बजे उत्कलमणि आदर्श पाठागार के सदस्यों एवं अन्य स्थानीय लोगों के द्वारा गोपबन्धु चौक स्थित उत्कलमणि गोपबन्धु दास के प्रतिमा पर माल्यापर्ण करते हुए पूर्वाहन 10:30 बजे उत्कलमणि आदर्श पाठागार, सरायकेला के प्रांगण में तिरंगा फहराया जाएगा।

ध्वजारोहण के पश्चात पाठागार नाटक भवन में सांस्कृतिक कार्यक्रम के साथ नगर पंचायत सरायकेला के अंतर्गत अवस्थित उच्च बिद्यालय के सर्वश्रेष्ठ मेधावी छात्र छात्राओं को संस्था की ओर से सम्मानित किया जाएगा।

उक्त अवसर पर उत्कलमणि आदर्श पाठागार के खेल सचिव भोला मोहंती , सहसचिव पवन कवि, शुशांत महापात्र, अनूप रथ, चंद्रशेखर कर, दयाशंकर सारंगी, हलधर दाश, शंकर सतपथी, चिरंजीबी महापात्र, परशुराम कवि, पिनाक सारंगी, राजेश महंती, मुन्ना महंती, पप्पू सामंत, चक्रधर महंती सहित अन्य सदस्य उपस्थित रहे।

Advertisements

You missed