आजादी के अमृत महोत्सव के अंतर्गत “हर घर तिरंगा” कार्यक्रम के तहत टाउन हॉल में हुआ एकदिवसीय सांस्कृतिक कार्यक्रम का आयोजन, उपायुक्त, जिला परिषद अध्यक्ष ने संयुक्त रूप से दीप प्रज्ज्वलित कर कार्यक्रम का शुरुआत की, सांस्कृतिक कार्यक्रम में कलाकारों ने देशभक्ति गीतों से दर्शकों का मन मोहा…..
सरायकेला।आजादी के अमृत महोत्सव के अंतर्गत हर घर तिरंगा कार्यक्रम के तहत एकदिवसीय सांस्कृतिक कार्यक्रम का आयोजन किया गया। कार्यक्रम का विधिवत उद्घाटन दीप प्रज्ज्वलित कर उपायुक्त अरवा राजकमल, जिला परिषद अध्यक्ष सोनाराम बोदरा व अन्य वरीय पदाधिकारियों के द्वारा किया गया। कार्यक्रम को संबोधित करते हुए उपायुक्त ने कहा कि पूरा देश आजादी का 75वां वर्ष को अमृत महोत्सव के रूप में मना रहा है।
उन्होंने पूरे जिले वासियों से अपील किया कि आजादी के अमृत महोत्सव को उत्सव की तरह मनाते हुए दिनांक 13 अगस्त से 15 अगस्त तक सभी लोग अपने अपने घरों में तिरंगा झंडा फहराएं और दूसरों को भी इसके लिए प्रेरित करें। उन्होंने कहा कि आओ हर घर तिरंगा फहराएं, आजादी के 75 वर्ष मनाएं, इस अभियान को सफल बनाएं। टाउन हॉल में आयोजित हर घर तिरंगा कार्यक्रम के तहत सांस्कृतिक कार्यक्रम के माध्यम से विभिन्न कला जत्थाओं के कलाकारों ने देशभक्ति गीतों एवं नृत्य के माध्यम से दर्शकों में देशभक्ति का संचार किया।
झारखण्ड शिक्षा परियोजना के तहत कुल 16 टीम द्वारा नृत्य गीत संगीत के माध्यम से देशभक्ति गीतों के साथ कार्यक्रम का सुसज्जित किया। कार्यक्रम में आए कलाकारों ने एक से बढ़कर एक देशभक्ति गीतों के प्रस्तुति से दर्शकों के मन को मोहा। कार्यक्रम के दौरान KGBV गम्हरिया ने प्रथम, न्यू कोलोनी UHS आदित्यपुर ने द्वितीय एवं KGBV सरायकेला ने तृतीय स्थान प्राप्त किया। कार्यक्रम के दौरान उपायुक्त ने मैट्रिक एवं इंटर के साइंस, कॉमर्स, आर्ट्स मे अव्वल आने वाले छात्र-छात्राओं को भी पुरस्कृत कर उनकी सराहना की एवं उनके उज्वल भविष्य की कामना की।
कार्यक्रम के माध्यम से कलाकारों ने भी उपस्थित लोगों से आजादी के अमृत महोत्सव के तहत हर घर तिरंगा कार्यक्रम को उत्सव के रूप में मनाने तथा 13 से 15 अगस्त तक अपने अपने घरों में सम्मानपूर्वक झंडा फहराने को अपील किया। कार्यक्रम में उप विकास आयुक्त प्रवीण कुमार, ITDA संदीप कुमार दौराइबूरू, अपर उपायुक्त सुबोध कुमार, जिला सूचना एवं जनसंपर्क पदाधिकारी सुनील कुमार सिंह, नजारत उप समाहर्ता व अन्य संबंधित अधिकारी उपस्थित रहे।