यू-डायस प्लस 2022-23 को लेकर एक दिवसीय जिला स्तरीय प्रशिक्षण सह कार्यशाला
का हुआ आयोजन…
सरायकेला। जिला शिक्षा पदाधिकारी जितेंद्र कुमार सिन्हा की अध्यक्षता में जिला स्तरीय यू-डायस प्लस 2022-23 का एक दिवसीय प्रशिक्षण सह कार्यशाला का आयोजन जिला समाहरणालय स्थित सभाकक्ष में सम्पन्न हुई। जिसमें जिला शिक्षा अधीक्षक चार्ल्स हेंब्रम, अतिरिक्त जिला कार्यक्रम पदाधिकारी प्रकाश कुमार, सभी सहायक कार्यक्रम पदाधिकारी, लेखा पदाधिकारी, सहायक कम्प्यूटर प्रोग्रामर, सभी प्रभाग प्रभारी, जिला एम०आई०एस० डाटा एन्ट्री ऑपरेटर, पी०एम०यू० सेल, सभी प्रखण्डों के प्रखण्ड शिक्षा प्रसार पदाधिकारी, प्रखण्ड कार्यक्रम पदाधिकारी, प्रखण्ड एमआईएस उपस्थित रहे। प्रशिक्षण में सहायक कम्प्यूटर प्रोग्रामर अमित विश्वकर्मा ने यू-डायस प्लस के आंकड़ों का महत्व एवं उपयोगिता के बारे में विस्तार से जानकारी दी। साथ ही आंकड़ों के प्रविष्टि में आनेवाली त्रुटियों एवं उसके निराकरण के बारे में एक-एक मुख्य बिन्दुओं पर चर्चा की गई। वर्तमान वित्तीय वर्ष में राज्य स्तर पर जिला के यू-डायस PGI ( Performance Grading Index) में प्रथम स्थान प्राप्त होने पर जिला शिक्षा पदाधिकारी द्वारा उपस्थित सभी जिला स्तरीय एवं प्रखण्ड स्तरीय पदाधिकारियों एवं कर्मचारियों को आभार व्यक्त किया गया। बताया गया कि इस बार भारत सरकार के आदेशानुसार यू-डायस में विद्यालय के शिक्षक स्कूल प्रोफाईल स्कूल इन्फास्टकचर एवं शिक्षक विवरणी पर विद्यालय के आंकड़ों को दर्ज करेंगे। छात्र संबंधी आंकड़ों को ई-विद्यावाहिनी के एसडीएमआईएस सेक्सन से लिया जायेगा। अतः इस वर्ष Timeline and accuracy completion of यू-डायस आंकड़ों पर विशेष जोर दिया गया। साथ ही ससमय विद्यालय SDMIS का कार्य भी ससमय पूर्ण कर लिया जाना है। प्रखण्डों को बताया गया कि वे प्रखण्ड स्तरीय सभी विद्यालयों को यथाशीघ्र यू-डायस का प्रशिक्षण देकर एक सप्ताह के अंदर विद्यालयों द्वारा यू-डायस प्रपत्रों को पोर्टल पर निश्चित रूप से दर्ज कराना सुनिश्चित करेंगे।
