आरएच नेगेटिव जागरूकता में ग्रामीण सशक्तिकरण के लिए
सहभागिता पर एक दिवसीय प्रशिक्षण का हुआ आयोजन…..
सरायकेला। सरायकेला स्थित सामुदायिक स्वास्थ्य केंद्र में एएफसी फाउंडेशन रांची के तत्वाधान सरायकेला प्रखंड के एएनएम, आंगनवाड़ी सेविका एवं सहिया के बीच आरएच नेगेटिव जागरूकता में ग्रामीण सशक्तिकरण के लिए सहभागिता पर एक दिवसीय प्रशिक्षण कार्यक्रम का आयोजन किया गया।
मौके पर मुख्य रूप से प्रभारी चिकित्सा पदाधिकारी डॉ संगीता केरकेट्टा एवं बीपीएम रवि मिश्रा मौजूद रहे। इस दौरान एएफसी फाउंडेशन संस्था के मास्टर ट्रेनर रंजीत कुमार आचार्य द्वारा आरएच नेगेटिव से संबंधित विस्तृत जानकारी दी गई। साथ ही उन्होंने सुरक्षित प्रसव और भ्रूण के स्वास्थ्य को सुनिश्चित करने के लिए गर्भावस्था के दौरान रक्त जांच करने, समान ब्लड ग्रुप से जुड़े जोखिमों को जानने के महत्व पर तथा हिमॉलिटिक रोगों के विषय में जानकारी दी।
मौके पर उन्होंने कहा कि आरएच नेगेटिव से बचने के लिए समाज में महिलाओं को जागरूक किया जाना है। मास्टर ट्रेनर ने कहा कि ग्रामीण स्तर पर सहिया द्वारा गर्भवती महिलाओं को संस्थागत प्रसव कराने के लिए प्रेरित करने तथा आरएच नेगेटिव की जांच करने का प्रयास करना है।