Spread the love

जिले में अफीम की खेती करने वालों पर कसी जाएगी नकेल: एसपी . . .

सरायकेला SANJAY: सरायकेला-खरसावां जिले के प्रभारी एसपी ऋषभ झा ने जिले से अपराध को खत्म करने के लिए तैयारी शुरू कर दी है। जिसके तहत जिले में किस तरह के अपराध हो रहे हैं इस पर गंभीरता से काम करना शुरु कर दिया है। ज़िला पुलिस मुख्यालय में एसपी ऋषभ झा ने पत्रकारों से बातचीत में कहा कि जिले में अफीम की फसल कटने का समय हो गया है। जिले में अफीम की खेती को नष्ट किया जाएगा। जो लोग अफीम की खेती से जुड़े हैं उनकी पहचान कर उनपर कार्रवाई की जाएगी। उन्हें किसी भी हाल में बक्शा नहीं जाएगा। जिले के जनप्रतिनिधि, मुखिया, पंचायत सदस्यों के साथ तालमेल बनाकर अफीम की खेती करने वाले की पहचान व सेवन करने से मना किया जाएगा। जिले को अपराध मुक्त बनाने कानून व्यवस्था लागू करने को लेकर विशेष प्रयास किए जाएंगे। बालू खनन मामला प्रकाश में आने के बाद पुलिस विशेष रणनीति के तहत इस पर रोक लगाएगी। जिले में अवैध कारोबार नहीं होने दिया जाएगा और एनडीपीएस से जुड़े मामलों पर भी अब विशेष निगरानी होगी। प्रभारी एसपी ऋषभ झा ने बताया कि सरायकेला जिले में अवैध कारोबार नहीं चलने दिया जाएगा। उन्होंने कहा कि आदित्यपुर क्षेत्र से होकर ब्राउन शुगर, मादक पदार्थों के बढ़ते कारोबार पर भी पुलिस फोकस के साथ रणनीति तैयार कर कार्रवाई करेगी। वही आगामी होली पर्व के शांतिपूर्ण आयोजन को लेकर भी अधिकारियों के साथ बैठक कर योजनाबद्ध तरीके से कार्य किए जाएंगे। इसके अलावा रामनवमी पर्व को लेकर भी पुलिस विशेष चौकसी बरती जाएगी। प्रभारी एसपी ने बताया कि पूर्व से चले आ रहे कार्यो की भी समीक्षा होगी ताकि अपराध नियंत्रित किया जा सके। सरायकेला के प्रभारी एसपी ऋषभ झा ने आदित्यपुर थाना क्षेत्र में बढ़ रहे आपराधिक घटनाओं को रोकने के उद्देश्य से विशेष रणनीति के साथ योजनाबद्ध तरीके से कार्य करने की बात कही है। उन्होंने कहा कि हाल के दिनों में आदित्यपुर थाना क्षेत्र में संपत्ति चोरी जैसे मामलों में वृद्धि हुई है जो गंभीर विषय है। उन्होंने कहा कि घनी आबादी वाले क्षेत्र होने के चलते आदित्यपुर में अधिकारी और पदाधिकारियों के साथ जल्द बैठक कर अपराध नियंत्रण और अपराधिक कांड उद्भेदन की भी रणनीति तैयार होगी। प्रभारी एसपी ने बताया कि जल्द ही आदित्यपुर क्षेत्र में ई-बीट पुलिसिंग जमशेदपुर समेत अन्य नगरों के तर्ज पर प्रारंभ किया जाएगा ताकि पुलिस पदाधिकारियों की मॉनिटरिंग हो सके।

Advertisements

You missed