Spread the love

राजेन्द्र विद्यालय घुटिया में ओरिएंटेशन प्रोग्राम का हुआ

आयोजन….

जमशेदपुर : राजेन्द्र विद्यालय घुटिया में सोमवार को नर्सरी और एल.के.जी. कक्षा की ओरिएंटेशन प्रोग्राम का आयोजन किया गया। वैश्विक महामारी कोरोना के कारण सारे स्कूल और शिक्षण संस्थान लंबे समय से बंद हैं।

Advertisements
Advertisements

एक अंतराल के बाद स्कूल खुलने से कार्यक्रम में आए अभिभावकगण काफी उत्साहित दिखे। परंपरानुसार दीप प्रज्वलित कर कार्यक्रम का शुभारंभ किया गया। दीप प्रज्वलन में प्राचार्या खुशबू ठाकुर तथा विद्यालय के अभिभावक प्रकाश कालिंदी ने किया। विदित हो प्रकाश कालिंदी ऐसे पहले अभिभावक हैं, जिन्होंने अपने बच्चे का दाख़िला सबसे पहले विद्यालय में करवाया था। जिसके चलते उन्हें यह सम्मान दिया गया। उसके बाद विद्यालय की प्रार्थना से अभिभावकों को परिचित कराया गया।

बाद में विद्यालय तथा विगत समय में विद्यालय में हुए कार्यक्रमों से अभिभावकों को एक वीडियो दिखाकर परिचित कराया गया। तत्पश्चात् विद्यालय की प्राचार्या खुशबू ठाकुर को ससम्मान मंच पर आमंत्रित किया गया। अपने संबोधन में उन्होंने सभी अभिभावकों व बच्चों को संबोधित करते हुए दो साल से भी अधिक समय पश्चात् विद्यालय खुलने पर हर्ष जताते हुए विद्यालय के उद्देश्य की जानकारी दी। तथा बच्चों व अभिभावकों से विद्यालय की अपेक्षाओं को रेखांकित किया।

श्रीमती ठाकुर ने अनुशासन पर ज़ोर देते हुए कहा कि अनुशासन किसी भी संस्था का मेरुदंड है। जिसके बिना कोई भी संस्थान खड़ा नहीं रह सकता । उन्होंने अभिभावकों को विद्यालय के अनुशासन विस्तार से बताए ।

कार्यक्रम का संचालन सायोनिका भूई तथा धन्यवाद ज्ञापन मधु ज्योत्सना दे ने किया । कार्यक्रम को सफल बनाने में सभी शिक्षक – शिक्षिकाओं का भरपूर योगदान तथा उपस्थिति रही।

Advertisements

You missed