समापन दिवस पर पदयात्रा पहुंचा मुरी स्टेशन; स्टेशन मास्टर को सौंपा ज्ञापन. . .
सरायकेला। वीर शहीद रघुनाथ महतो यूथ ब्रिगेड छोटानागपुर के तत्वाधान एवं आदिवासी कुड़मी समाज के सहभागिता से चुआड़ विद्रोह के महानायक व देश के प्रथम स्वतंत्रता सेनानी क्रांतिवीर शहीद रघुनाथ महतो के जन्मस्थली नीमडीह प्रखंड के घुंटियाडीह गांव से सिल्ली प्रखंड के शहीद स्थल गढ़तेंतेर, लोटा गांव तक निकला पदयात्रा (सेउरने डहर बेढ़ा) 5 अप्रैल को शहादत दिवस के दिन शहीद स्थल तक पहुंचा। इस कार्यक्रम के प्रारम्भ से अंत तक मार्ग दर्शन में शामिल वरिष्ठ शिक्षक गुणधाम मुतरुआर ने कहा कि दक्षिण-पूर्वी रेलवे मुरी के स्टेशन प्रबंधक को वीर शहीद रघुनाथ महतो यूथ ब्रिगेड छोटानागपुर के सदस्यों द्वारा अपनी मांगों को अवगत कराते हुए एक ज्ञापन सौंपा गया। सरकार से हमारी पहली मांग है वीर शहीद रघुनाथ महतो के नाम पर मुरी स्टेशन का नामकरण किया जाय एवं दुसरा राष्ट्रीय स्तर पर वीर शहीद रघुनाथ महतो को शहीद का दर्जा मिले।
इसके पश्चात हजारों की संख्या में लोगों ने इस पदयात्रा में शामिल होकर आगे बढ़ने लगे, जगह जगह पर महिला, पुरुष व ग्रामीणों द्वारा ‘शहीद मिट्टी कलश’ को माल्यार्पण एवं पुष्प अर्पण कर भव्य रूप से स्वागत किया गया। ऐसे ही गौरवपूर्ण अनुभव के साथ “शहीद मिट्टी कलश” लेकर सेउरने डहर बेढ़ा पदयात्रा का पांच दिवसीय कार्यक्रम सुखद अनुभव के साथ शहीद स्थल गढ़तेंतेर लोटा गांव में समापन हुआ। आज शहीद स्थल हजारों की भीड़, गाजे बाजे, दुकान सहित अन्य क्रिया कलापों ने मेला का रूप धारण कर लिया। कार्यक्रम को सफल बनाने व अहम भूमिका निभाने वाले रमेश महतो, अर्जुन महतो, रक्षित महतो, प्रभात कुमार महतो, गुणधाम मुतरुआर आदि शामिल रहे।