Spread the love

जेटेट पास पारा शिक्षकों ने बैठक कर जलाई सहायक आचार्य

नियुक्ति नियमावली की प्रति, स्थापना दिवस पर मुख्यमंत्री का

विरोध करेंगे पारा शिक्षक…

 

सरायकेला Sanjay । जेटेट सफल सहायक अध्यापक संघ झारखण्ड प्रदेश के आह्वान पर मंगलवार को जिले के टेट पास पारा शिक्षकों ने जिला समाहरणालय के समीप बैठक आयोजित की. जिलाध्यक्ष बादल सरदार की अध्यक्षता में हुई उक्त बैठक में टेट पास पारा शिक्षकों ने राज्य सरकार की वादाखिलाफी पर जमकर हमला बोला. तत्पश्चात सहायक आचार्य नियुक्ति नियमावली की प्रति जलाते हुए हेमंत सरकार के विरुद्ध जमकर नारेबाजी की गई. पारा शिक्षकों ने मुख्यमंत्री हेमंत सोरेन को संबोधित करते हुए उपायुक्त को सौंपने के लिए ज्ञापन भी तैयार किया परन्तु सरकारी कार्यालयों में गुरू नानक जयंती की छुट्टी होने के कारण ज्ञापन बुधवार को सौंपे जाने का निर्णय लिया गया. बैठक में मुख्य रूप से उपस्थित संघ के प्रदेश मीडिया प्रभारी कुणाल दास ने कहा कि टेट पास पारा शिक्षक सरकारी शिक्षक बनने की हर अहर्ता पूर्ण करते हैं. हम समायोजन खैरात में नहीं मांग रहे हैं। हमारे पास योग्यता के साथ ही बीस साल का अनुभव भी है. सरकार वादाखिलाफी की हर सीमा पार चुकी है. ऊपर से सहायक आचार्य नियुक्ति का विज्ञापन निकालने की तैयारी कर रही है. टेट पास पारा शिक्षकों के सीधे समायोजन से पहले कोई भी नियुक्ति प्रक्रिया हमें मंजूर नहीं है. साथ ही हम सरकार को आगाह करना चाहते हैं कि वर्तमान नियुक्ति नियमावली काफ़ी त्रुटिपूर्ण है और आपत्तिजनक बिंदुओं पर हमने बारंबार सरकार को सुधार हेतु ध्यानाकर्षित कराया है. सरकार उन बिंदुओं पर सुधार के पश्चात ही नियुक्ति प्रक्रिया शुरू करे. लेकिन सबसे पहले टेट पास पारा शिक्षकों को सीधे समायोजित कर ले. अन्यथा समायोजन से पूर्व राज्य में किसी भी प्रकार की शिक्षक बहाली नहीं होने देंगे. आज़ हमने नियमावली की प्रति जलाई है. आगामी 13 नवंबर को सत्तारूढ़ दलों के पार्टी ऑफिस का घेराव कर वहां भी नियमावली की प्रति जलायेंगे. हेमंत सरकार को सीधा संदेश देना चाहते हैं कि 15 नवंबर से पहले हर हाल में टेट पास पारा शिक्षकों को सरकारी शिक्षक के पद पर समायोजित करें अन्यथा मोरहाबादी मैदान में स्थापना दिवस समारोह के अवसर पर विरोध झेलने के लिए तैयार रहें. बैठक में संघ के जिला उपाध्यक्ष तिलक प्रसाद महतो, महासचिव मनोज कुमार महतो, अनादि कुमार, राजेश्वर महतो, देवनारायण गुप्ता, आशा कुमारी, लखीन्द्र प्रधान, राजू महतो, गुरूप्रसाद महतो, जगदीश साव सहित सैकड़ों की संख्या में टेट पास पारा शिक्षक मौजूद रहे.

Advertisements
Advertisements
Advertisements