Spread the love

राष्ट्रीय लोक अदालत को लेकर पीडीजे ने न्यायिक पदाधिकारियों

और जिला अधिवक्ता संघ के प्रतिनिधियों के साथ की बैठक…..

सरायकेला। जिला व्यवहार न्यायालय में आगामी 14 मई को राष्ट्रीय लोक अदालत का आयोजन कर सुलहनामा आधारित लंबित मामलों का निष्पादन किया जाएगा। प्रधान जिला एवं सत्र न्यायाधीश सह जिला विधिक सेवा प्राधिकार के अध्यक्ष विजय कुमार की अध्यक्षता में न्यायिक पदाधिकारियों एवं जिला अधिवक्ता संघ के प्रतिनिधियों के साथ बैठक इसे लेकर बैठक की गई। बैठक में प्रमुख रूप से राष्ट्रीय लोक अदालत की तैयारियों से संबंधित विषयों पर चर्चा की गई।

Advertisements

प्रधान जिला एवं सत्र न्यायाधीश विजय कुमार ने न्यायिक अधिकारियों को उचित दिशा निर्देश दिए। जिससे कि अधिक से अधिक वादों का निष्पादन आगामी राष्ट्रीय लोक अदालत में हो सके। न्यायिक अधिकारियों से प्रधान जिला एवं सत्र न्यायाधीश ने सुलहनीय वाद, एन आई एक्ट, बिजली विभाग, एक्साइज एक्ट, मोटर दुर्घटना वाद से संबंधित मुकदमे पर विशेष रुप से ध्यान देने को कहा। उन्होंने निर्देश दिया कि न्यायिक अधिकारी पक्षकारों को सुलह समझौते के लिए प्रेरित करें। साथ ही अधिवक्ता संघ के अध्यक्ष, उपाध्यक्ष, सचिव तथा अन्य उपस्थित विद्वान अधिवक्ताओं से प्रधान जिला एवं सत्र न्यायाधीश ने सहयोग करने की अपील की। यह भी आग्रह किया की पक्षकारों को सुलह समझौते के लिए वे न सिर्फ प्रेरित करें।

बल्कि उनकी उपस्थिति भी सुनिश्चित कराएं। बैठक में मुख्य न्यायिक दंडाधिकारी मंजू कुमारी, अनुमंडल न्यायिक दंडाधिकारी कवितांजलि टोप्पो, जिला अधिवक्ता संघ के अध्यक्ष प्रभात कुमार, सचिव देवाशीष ज्योतिषी, उपाध्यक्ष ओम प्रकाश के साथ-साथ अन्य अधिवक्ता उपस्थित रहे।

Advertisements

You missed