सरायकेला परियोजना के आंगनबाड़ी
केंद्रों में पौधारोपण एवं स्वच्छता
कार्यक्रम आयोजित….
सरायकेला Sanjay : पोषण माह सितंबर में महिला एवं बच्चों के लिए अच्छे पोषण के सामान्य लक्ष्य की दिशा में प्रयासों पर ध्यान केंद्रित करते हुए मंगलवार को सरायकेला परियोजना के अंतर्गत विभिन्न आंगनवाड़ी केंद्रों में पौधारोपण एवं स्वच्छता संबंधी कार्यक्रम आयोजित किया गया |
इस क्रम में विभिन्न आंगनवाड़ी केंद्रों में पौधारोपण कार्यक्रम बच्चों, ग्रामीणों एवं जनप्रतिनिधियों के माध्यम से किया गया साथ ही बच्चों को साफ सफाई पर ध्यान देने की बात कही गई एवं सेविकाओं द्वारा अपने-अपने केंद्रों में हैंडवाश एवं पानी से हाथ धुलवाया गया| और अपने घर में भी स्वच्छता पर विशेष ध्यान देने की बात कही गई।
मुरुप -2 केंद्र में सेविका ने माताओ और किशोरियों को अपने-अपने किचन गार्डन में साग सब्जी की खेती करने तथा बगीचे में फलदार वृक्ष लगाने की सलाह दिया ताकि कम पैसे में बच्चों को पौष्टिक भोजन दे सकें इस बीच बाल विकास परियोजना पदाधिकारी प्रीति रंजन के द्वारा दूरभाष से सेविकाओं को पोषण से संबंधित दिशा निर्देश दिया जा रहा था
इस कार्यक्रम में मुरुप -2 आंगनवाड़ी केंद्र सहित चैतन्यपुर, ऊपर दुगनी, लकड़वाद, पलाशडीह, हाथनादा, घोड़ालांग,दोलाइनडीह,हेंसा और रागामाटीया आदि के आंगनबाड़ी कार्यकर्ता काफी सक्रिय रहे।