Spread the love

संविधान दिवस पर मनाए जा रहे साप्ताहिक कार्यक्रम के तहत निकाली गई प्रभात फेरी…

सरायकेला। राष्ट्रीय विधिक सेवा प्राधिकरण के निर्देशानुसार 26 नवंबर संविधान दिवस के अवसर पर शुरू किए गए साप्ताहिक कार्यक्रम के तहत रविवार को जिला विधिक सेवा प्राधिकार के तत्वाधान जिले भर में प्रभात फेरी कार्यक्रम का आयोजन किया गया। जिला व्यवहार न्यायालय परिसर में आयोजित मुख्य कार्यक्रम का नेतृत्व जिला जज प्रथम अमित शेखर द्वारा किया गया। मौके पर जिला जज द्वितीय कंकण पट्टादार, जिला विधिक सेवा प्राधिकार के सचिव कुमार क्रांति प्रसाद, अनुमंडल न्यायिक दंडाधिकारी सुशील पिंगुआ, अपर मुख्य न्यायिक दंडाधिकारी कवितांजलि टोप्पो सहित न्यायालय के सभी कर्मी और अधिवक्ताओं के साथ प्रभात फेरी निकाली गई। जिला व्यवहार न्यायालय के प्रांगण से शुरू होकर प्रभात फेरी सरायकेला बाजार का परिभ्रमण करते हुए पुनः जिला व्यवहार न्यायालय परिसर में आकर संपन्न हुई। इस दौरान “संविधान में रखो आस्था; मत चुनो गलत रास्ता” के उद्घोष के साथ प्रभात फेरी का आयोजन किया गया। प्राधिकार के सचिव ने जानकारी देते हुए बताया कि मुख्य कार्यक्रम के साथ-साथ अनुमंडल न्यायालय चांडिल और जिले के विभिन्न हिस्सों में पैरा लीगल वालंटियर के द्वारा प्रभात फेरी के कार्यक्रम आयोजित किए गए।

Advertisements

You missed