सक्सेस स्टोरी :
प्रथमी महतो और काजल को फूलो झानो आर्शिवाद योजना से मिली नयी पहचान
आपकी योजना आपकी सरकार आपके द्वार कार्यक्रम के आयोजन पर सरकार व
जिला प्रशासन का जताया आभार…..
सरायकेला Sanjay। चांडिल प्रखंड अंतर्गत आयोजित कार्यक्रम में फूलो झानो आर्शिवाद योजना के तहत प्रथमी महतो एवं काजल मार्डी को चेक वितरण किया गया। इस दौरान उन्होंने अपने अनुभव को बताते हुए कहा कि वह परिवार के भरण पोषण के लिए हड़िया/दारू बेचने का काम करती थी। शिविर में योजना की जानकारी होने के बाद वह झारखंड स्टेट लाइवलीहूड प्रमोशन सोसाइटी (जेएसएलपीएस) के स्टाल पर गई। जहां प्रखंड व इकाई की जिला कार्यक्रम पदाधिकारी ने उन्हें फुलो झानो आर्शिवाद योजना के संबंध में विस्तृत जानकारी दी। बताया कि उन्हें ब्याजरहित आर्थिक सहयोग किया जाएगा। ताकि वे किसी अन्य व्यवसाय से जुड़कर मजबूत बन सके। इस दौरान संबंधित टीम द्वारा ऑन द स्पॉट सभी प्रक्रिया पूर्ण कर उन्हें दस हजार राशि का चेक सौंपा गया।
एसएमपीओ नंदन उपाध्याय ने बताया कि इस योजना का उद्देश्य हड़िया-दारू निर्माण एवं बिक्री से जुड़ी ग्रामीण महिलाओं को चिह्नित कर सम्मानजनक आजीविका के साधनों से जोड़ना है। ऐसी महिलाओं की काउंसलिंग कर मुख्यधारा की आजीविका/ इच्छानुसार वैकल्पिक स्वरोजगार से जोड़ने का कार्य किया जा रहा है।
