Spread the love

जब ठंड कम थी तब जले अलाव, अब कनकनाती ठंड से सुरक्षा

के लिए नगर पंचायत के पास नहीं है आवंटन…..

सरायकेला। कहते हैं कि जरूरत के समय साथ नहीं मिले तो ऐसा साथ कैसा। कुछ ऐसा ही हाल इन दिनों सरायकेला नगर पंचायत क्षेत्र में सड़कों पर गुजर रही जिंदगानी का है। जिस समय क्षेत्र में ठंड का प्रकोप वर्तमान की स्थिति में कम था। उस समय नगर पंचायत कार्यालय द्वारा नगर क्षेत्र के सभी प्रमुख चौक चौराहों पर अलाव जलाने की व्यवस्था की गई थी।

जिसके लिए सड़कों एवं चौक चौराहों पर जीवन बसर कर रहे जिंदगी की ओर से नगर पंचायत कार्यालय को दिल से निकली ढेरों दुआएं भी मिली थी। परंतु वर्तमान में ठंड के एकाएक बढ़े प्रभाव ने सड़क एवं चौक चौराहों की जिंदगी को अलाव की भारी आवश्यकता महसूस करा रही है। लेकिन इस समय अलाव की व्यवस्था नहीं होने के कारण ऐसी जिंदगी को ठंड की प्रताड़ना झेलनी पड़ रही है। ऐसी जिंदगियों में राहगीर के साथ-साथ स्थानीय दुकानदार और दुकानों में काम करने वाले कर्मी तथा सबसे अधिक भीख मांग कर सड़क पर जीवन व्यतीत करने वाले भिखारी एवं विक्षिप्त शामिल है। जिन्हें अलाव जलने से कड़े ठंड के इस मौसम में राहत मिलेगी आवश्यकता महसूस होती है।

परंतु वर्तमान में नगर पंचायत कार्यालय के पास अलाव को लेकर आवंटन नहीं होने के कारण अलाव नहीं जलाए जा सक रहे हैं। हालांकि अपने स्तर से कई स्थानीय दुकानदार और कुछ शुभचिंतक लोगों के प्रयास से कुछ समय के लिए अलाव जलाने की व्यवस्था की जा रही है। परंतु वर्तमान में न्यूनतम 13 डिग्री सेल्सियस तक पहुंच चुके ठंड की स्थिति को इसे पर्याप्त पर्याप्त नहीं बताया जा रहा है। इधर सरायकेला नगर पंचायत के कार्यपालक पदाधिकारी बताते हैं कि आवंटन प्राप्त होने की स्थिति में प्रत्येक प्रमुख चौक चौराहों के लिए अलाव जलाने की व्यवस्था की गई थी। परंतु वर्तमान में आवंटन नहीं होने के कारण अलाव जलाने की व्यवस्था नहीं की जा सकी जा रही है। आवंटन प्राप्त होते ही सभी प्रमुख चौक चौराहों में अलाव जलाने की व्यवस्था की जाएगी।

Advertisements

You missed