Spread the love

60:40 नियोजन नीति के विरोध में झारखंड स्टेट स्टूडेंट यूनियन के बैनर तले हुआ विरोध मार्च; मुख्यमंत्री के नाम उपायुक्त को सौंपा 7 सूत्री मांग पत्र . . .

सरायकेला। 60:40 नियोजन नीति के विरोध में झारखंड स्टेट स्टूडेंट यूनियन सरायकेला-खरसावां के बैनर तले विरोध रैली का आयोजन किया गया। जिसमें दर्जनों की संख्या में छात्रों ने हाथों में तख्तियां थामे और नारेबाजी करते हुए सरायकेला बाजार स्थित नए सरायकेला अनुमंडल कार्यालय के समीप से विरोध रैली का शुभारंभ किया। जो तकरीबन 4 किलोमीटर की पैदल यात्रा करते हुए मुख्य सड़क मार्ग से जिला समाहरणालय पहुंची। वहां जिला समाहरणालय के समक्ष पहुंच गए छात्रों ने सभा की। जिसके पश्चात स्टूडेंट यूनियन के प्रतिनिधिमंडल द्वारा मुख्यमंत्री के नाम उपायुक्त को 7 सूत्री मांग पत्र सौंपा गया। जिसमें 60:40 के फार्मूले पर नए नियोजन नीति के स्थान पर खतियान आधारित और 90:10 के फार्मूले के आधार पर नियोजन नीति निर्धारित करने, ओबीसी आरक्षण वाले 7 जिलों में शुन्य को वापस लेते हुए बिहार के तर्ज पर झारखंड राज्य में राज्य स्तर पर जातीय जनगणना के बाद सभी वर्गों के लिए जिला स्तर पर आयोजन के लिए आरक्षण रोस्टर निर्धारित करने, जिला शिक्षा एवं प्रशिक्षण संस्थान और प्राथमिक शिक्षण शिक्षा महाविद्यालय में सत्र 2023-25 में नामांकन लेने, उत्तराखंड का नकल विरोधी कानून के तर्ज पर सरकारी भर्ती परीक्षाओं में पेपर लीक और घोटालों तथा परीक्षाओं में अनुचित साधनों के उपयोग को रोकने के लिए झारखंड प्रतियोगी परीक्षा भर्ती में अनुचित साधनों के नियंत्रण एवं रोकथाम उपाय अध्यादेश लागू करने, झारखंड में स्थानीय छात्रों की उम्र सीमा में न्यूनतम 5 वर्ष का छूट दिए जाने, नियोजन फार्म भरते समय स्थानीय प्रमाण पत्र क्रमांक संख्या लिखना अनिवार्य करने तथा नियोजन में भाषा का बैरियर डाले जाने की मांग की गई। जिला समाहरणालय के समक्ष आयोजित सभा में मुख्य रूप से छात्र नेता देवेंद्र महतो, बसंत महतो, प्रकाश महतो, सूरज महतो, रोशन, शंकर, विष्णु, आदित्य, फूलचंद, राकेश रंजन, सूरज मंडल, अपर्णा महतो, एमपी सिंह सरदार, लक्ष्मण महतो, भास्कर महतो, राहुल महतो, प्रद्युम्न, शशि, कुणाल, चेतन, इंद्रजीत, सुशील, जगदीश, गणेश, मांगीलाल, प्रवीण महतो, सलोनी, दीपक एवं सुषमा सहित जिलेभर से आए छात्र छात्राएं उपस्थित रहे।

Advertisements
Advertisements
Advertisements

You missed