Spread the love

जनसुनवाई कार्यक्रम में आमजन सहित पार्टी के कार्यकर्ताओं

ने भी रखी जन समस्याएं……

सरायकेला। कांग्रेस पार्टी द्वारा सरायकेला के उत्कलमणि आदर्श पाठागार में आयोजित जनसुनवाई कार्यक्रम में राज्य के स्वास्थ्य मंत्री आमजन से रूबरू हुए। इस मौके पर उन्होंने आम जनता सहित पार्टी कार्यकर्ताओं के भी कुल 52 मामलों पर जन सुनवाई की।

जिसमें सरायकेला के दिव्यांग मनोज कर्मकार के दिव्यांगता सर्टिफिकेट बनाए जाने को लेकर उन्होंने सिविल सर्जन को निर्देशित किया। दिव्यांश संजय कर्मकार मुक बधिर होने के साथ-साथ पैरों से भी दिव्यांग हैं। इस अवसर पर सरायकेला के समस्त नगरवासी की ओर से समाजसेवी जलेस कवि, संजीव कुमार बराट, भोला महान्ती, श्रीधर एन सिंहदेव, सुमंत कुमार धीर सामंत, प्रदीप कुमार कर, पवन कवि, टुनाज महापात्र, कैवर्त एवं कृष्णा महतो द्वारा 6 सूत्री मांग पत्र सौंपा गया।

जिसमें सदर अस्पताल एवं स्वास्थ्य से जुड़े अन्य विभागों में कार्यरत डॉक्टर एवं संबंधित स्वास्थ्य कर्मियों को मुख्यालय में रहते हुए कार्य करने की मांग की गई। अस्पताल में स्पेशलिस्ट डॉक्टरों की यथाशीघ्र व्यवस्था करने की मांग की गई। हड्डी विशेषज्ञ, शिशु रोग विशेषज्ञ एवं अन्य रिक्त डॉक्टरों की यथाशीघ्र स्थाई व्यवस्था करने की मांग की गई। अस्पताल में सीटी स्कैन, अल्ट्रासोनोग्राफी एवं डिजिटल एक्स-रे मशीनों तथा टेक्नीशियन जैसे महत्वपूर्ण व्यवस्थाओं को यथाशीघ्र उपलब्ध कराने की मांग की गई।

चित्र में शवदाह को लेकर आम जनों में भारी समस्याओं को देखते हुए शव को ढोने के लिए कम से कम दो व्यवस्थित वाहन और वर्तमान समय को देखते हुए शवदाह के लिए इलेक्ट्रिक फर्नेस सिस्टम तथा लकड़ी की व्यवस्था स्थाई रूप से करने की मांग की गई। चित्र के साफ-सफाई को दुरुस्त करने के लिए नियमित रूप से सैनिटाइजेशन ड्रेनेज सिस्टम तथा साफ एवं स्वच्छ जल आपूर्ति आदि आवश्यक सेवाओं को सुचारू रूप से संचालित करने का संबंधित विभाग को यथाशीघ्र निर्देश देने की मांग की गई।

भारतीय राष्ट्रीय कांग्रेस के जिला महासचिव शिवा दास एवं प्रेस प्रवक्ता प्रकाश राजु ने ज्ञापन सौंपकर क्षेत्र के पठानमारा स्वास्थ्य केंद्र की मरम्मत दी एवं रंगाई पुताई करवाने की मांग की है। मौके पर कांग्रेस जिला अध्यक्ष छोटराय किस्कू, जिला महासचिव तस्लीमा नसरीन, जिला उपाध्यक्ष कैलाश महतो, जवाहरलाल महाली सहित दर्जनों की संख्या में कांग्रेस पार्टी के पदाधिकारी और कार्यकर्ता उपस्थित रहे। जनसुनवाई कार्यक्रम का संचालन पार्टी के जिला महासचिव राज बागची द्वारा किया गया।

Advertisements

You missed