सड़क सुरक्षा को लेकर नपं उपाध्यक्ष ने सेफ ड्राइविंग सेफ जर्नी के लिए चालकों को किया
जागरूक…
सरायकेला। आए दिनों घट रही सड़क दुर्घटनाओं से सुरक्षा को लेकर सरायकेला नगर पंचायत उपाध्यक्ष मनोज कुमार चौधरी ने सरायकेला नगर पंचायत के पास टैक्सी स्टैंड के टैक्सी ड्राइवर को जागरूक किया। इस अवसर पर श्री चौधरी ने ड्राइवरों को संबोधित करते हुए कहा कि ड्राइवर का पेशा बहुत ही जिम्मेवारी वाला होता है। थोड़ी सी चूक होने पर अपनी और अपने साथ सफर कर रहे सवारों की जान जा सकती है। इसलिए सतर्क रहते हुए एवं ट्रैफिक नियमों का पूर्णत: पालन करते हुए गाड़ी चलाना अति आवश्यक है। उन्होंने कहा कि गाड़ी हमेशा अपने साइड पर ही चलाना चाहिए। यात्रा शुरू करने से पहले गाड़ी का मोबिल, पानी, लाइट, हवा, स्टेपनी, होर्न, गाड़ी का ब्रेक टूल किट एवं गाड़ी के वैध कागजात इत्यादि चेक करें। शारीरिक अस्वस्थता या बीमारी की हालत, नींद और नशे के हालत में कभी भी वाहन ना चलाएं। ड्राइविंग के समय हमेशा टाऊन डाउन और घुमावदार मोड़ पर सतर्क रहें। उपस्थित ड्राइवरों ने उनके संबोधन को काफी सराहा और कहा कि उनके द्वारा सेफ ड्राइविंग और सेफ जर्नी को लेकर जैसी जानकारी दी गई है वैसा ट्रैफिक इंस्पेक्टर भी तरह जागरूक नहीं कर सकेगा। अंत में यातायात नियमों को मानने हेतु सरायकेला नगर पंचायत उपाध्यक्ष मनोज कुमार चौधरी ने उपस्थित ड्राइवरों को शपथ दिलाई।