सरायकेला पुलिस केंद्र में मनाया गया संस्मरण दिवस; शहीदों के परिजनों को किया गया
सम्मानित; शहीद स्मारक पर पुष्प चढ़ाकर शहीदों को दी गई
श्रद्धांजलि।
सरायकेला। सरायकेला के दुगनी स्थित पुलिस केंद्र में शुक्रवार को पुलिस अधीक्षक आनंद प्रकाश की अगुवाई में शहीद पुलिस जवानों के याद में संस्मरण दिवस मनाया गया. पुलिस अधीक्षक सहित अन्य पुलिस अधिकारियों ने पुलिस लाइन स्थित शहीद स्मारक पर पुष्प चढ़ाकर शहीदों को नमन करते हुए श्रद्धांजलि दी. विगत एक वर्ष के दौरान शहीद हुए पुलिसकर्मियों के नाम पढ़ कर पुलिस अधीक्षक ने सुनाये. सभी ने शहीदों के स्मरण में दो मिनट का मौन रखा. कार्यक्रम में आमंत्रित किये गए जिले के शहीद पुलिसकर्मियों के परिजनों को बुके देकर एवं शॉल ओढ़ाकर सम्मानित किया गया. मौके पर पुलिस अधीक्षक ने कहा कि मातृभूमि की रक्षा के लिए अपने प्राणों की आहुति देने वाले वीर शहीदों को मेरा नमन है. शहीदों के परिजनों से बातचीत करते हुए कहा कि किसी प्रकार की समस्या होने पर वे बताएं. जिला पुलिस आप सबों के साथ हमेशा खड़ी है एवं रहेगी. मौके पर एसपी अभियान पुरुषोत्तम कुमार, पुलिस उपाधीक्षक चंदन कुमार वत्स, चांडिल एसडीपीओ संजय कुमार सिंह सहित सभी थाना के प्रभारी उपस्थित रहे.