Advertisements

जुलाई माह से वेतन का भुगतान नहीं,
बढ़ी परेशानी….
सरायकेला Sanjay : झारखंड राज्य अराजपत्रित कर्मचारी महासंघ की बैठक का आयोजन प्रखंड परिसर में गुरुवार को हुई। बैठक की अध्यक्षता सदानंद होता राज्य उपाध्यक्ष ने किया। बैठक को संबोधित करते हुए सदानंद होता ने बताया कि 17 सूत्री मांगों को लेकर 11 को जिला स्तर पर धरना प्रदर्शन 7 नवंबर को राज्य स्तर पर प्रदर्शन किया जाएगा।
बैठक में कर्मचारियों द्वारा बताया गया कि आवंटन के अभाव में कर्मचारियों को जुलाई माह से वेतन का भुगतान नहीं हो पाया है। जिस कारण ससमय बच्चों का स्कूल फीस, बैंक के लोन, घरेलू खर्च करने में काफी कठिनाई हो रही है। बैठक में सदनन्द होता, अमर नाथ तिवारी, रंजीत कुमार, पल्लव खडंगा, कृष्णा कारवा, गंगा राम सोय, राकेश महतो, भूपेंद्र महतो, पूजा कुमारी, कुना सामल, सविता दिग्गी, नंद किशोर आदि उपस्थित रहे।
