Spread the love

 

भ्रष्टाचार पर जीरो टॉलरेंस सवाल पर पलटे सरायकेला एसपी

कहा दूसरी बात कीजिए….

 

गम्हरिया (जगबंघु महतो) : सरायकेला जिले में भ्रष्टाचार पर जीरो टॉलरेंस मुद्दे पर जिला पुलिस कप्तान ज्यादा कुछ बोलना नहीं चाहते. जिले के कई थाना क्षेत्र में लगातार हो रहे अवैध धंधों से संबंधित सवाल पूछे जाने पर सरायकेला एसपी आनंद प्रकाश ने एक प्रेस वार्ता में कहा कि प्रेस वार्ता से संबंधित ही केवल सवाल पूछे. जिले के कई थाना क्षेत्र में अवैध बालू उठाव ,शराब तस्करी, अवैध लॉटरी, जुआ खेल संबंधित समाचार प्रकाशित होने से संबंधित खबरें आए दिन प्रकाशित होने पर आदित्यपुर थाना में आयोजित प्रेस वार्ता में एसपी आनंद प्रकाश बिफर पड़े.

Advertisements

इन्होंने कहा कि केवल आज के प्रेस वार्ता से संबंधित सवाल ही पूछे. हालांकि इन्होंने दावा किया कि जिले में सब कुछ सामान्य चल रहा है और कहीं भी अवैध -धंधे नहीं चल रहे हैं. भ्रष्टाचार पर जीरो टॉलरेंस मुद्दे पर एसपी ने कहा कि सरकार की जो प्राथमिकताएं है वही जिला पुलिस की है .लेकिन जिला पुलिस भ्रष्टाचार रोकने पर किस एक्शन प्लान के तहत कार्य करेगी इसका कोई जवाब उनके पास नहीं था. गौरतलब है कि रह-रहकर कपाली डोबो गौरी घाट से अवैध बालू उठाव ,चांडिल अनुमंडल क्षेत्र में अवैध लॉटरी खेल, कपाली ओपी क्षेत्र में अवैध शराब धंधा जैसे कई खबरें सुर्खियों में आने के बाद भी जिला पुलिस द्वारा केवल खानापूर्ति के नाम पर कार्रवाई की जाती है. जिससे अवैध कारोबारियों के हौसले बुलंद हैं.

आनंद प्रकाश ,एसपी

Advertisements

You missed