Spread the love

विद्यालय प्रबंधन समिति सह अभिभावक गोष्ठी का हुआ

आयोजन

 

सरायकेला। आदित्यपुर के न्यू कॉलोनी स्थित उत्क्रमित उच्च विद्यालय में विद्यालय प्रबंधन समिति सह अभिभावक गोष्ठी का आयोजन किया गया। कार्यक्रम में मुख्य बिंदु स्वच्छ विद्यालय स्वस्थ बच्चे 2022 का सर्वेक्षण पूरा करना था। बताया गया कि यह कार्यक्रम विद्यालय स्तर पर 24 मार्च से प्रारंभ किया जा चुका है। विभाग के निर्देशानुसार विभिन्न कार्यक्रम का आयोजन प्रतिदिन किया जाना है।

Advertisements

जिसमें अभिभावक बाल संसद, वार्ड पार्षद एवं नगर निगम के पदाधिकारी सक्रिय भागीदारी की आवश्यकता है। 24 तारीख को विद्यालय का ऑनलाइन सर्वेक्षण प्रपत्र शामिल किया गया है। जिसमें प्रतीक स्तर में विद्यालयों को शत प्रतिशत अंक प्राप्त हुआ है। आशा जताई गई कि राष्ट्रीय स्तर पर सर्वेक्षण में भी विद्यालय अपना स्थान बना पाएगा। कार्यक्रम का मुख्य बिंदु व्यक्तिगत स्वच्छता, परिवेश की स्वच्छता एवं विद्यालय की स्वच्छता है। जिसके तहत पेयजल, शौचालय, बागवानी, विद्यालय परिसर एवं विद्यार्थियों का स्वास्थ्य एवं मानसिक बदलाव मुख्य बिंदु है।

इन सारी बिंदु पर चर्चा करते हुए प्रधानाध्यापिका संध्या प्रधान ने कहा कि विद्यालय अभी पेयजल के संकट से जूझ रहा है। परंतु नगर निगम के पदाधिकारियों एवं मेयर के सहयोग से जल आपूर्ति की जा रही है। जिला स्तर पर उपाय के अनुसार कार्य पारित हो चुका है। उपायुक्त के साथ मिलकर इस समस्या का समाधान हेतु बातचीत हुई है। जिसमें विद्यालय स्वच्छता पर पार्षद नथुनी सिंह का योगदान सहारानीय रहा है। आगे भी योगदान देते रहने की बात पार्षद के द्वारा कहा गया।

मौके पर आदित्यपुर नगर का स्वच्छता सर्वेक्षण को सफल बनाने की अपील सिटी मैनेजर अनंत कुमार एवं निखिल किरण के द्वारा किया गया।नगर निगम की तरफ से दोनों पदाधिकारी निखिल किरण एवं अनंत कुमार उपस्थित रहे। विद्यालय परिवार की ओर से सभी शिक्षक शिक्षिकाएं , विद्यालय प्रबंधन समिति की अध्यक्षा सुनीता बोदरा एवं 19 सदस्य, बाल संसद के प्रतिभागी कार्यक्रम में उपस्थित रहे। स्वच्छता से संबंधित कार्यक्रम एक पखवाड़े तक परिचालित किया जाएगा।

स्वच्छता पखवाड़ा 30 मार्च को समाप्त की जाएगी। कार्यक्रम के तहत विभिन्न प्रतियोगिता आयोजित की जाएगी। वाद विवाद, पेंटिंग ड्राइंग कविता लेखन, आदि में प्रथम द्वितीय ,तृतीय स्थान प्राप्त करने वाले विद्यार्थियों को 30 मार्च को पुरस्कृत किया जाएगा। सरकार के निर्देशानुसार विद्यालय में एसटी, एससी, ओबीसी विद्यार्थियों का जाति प्रमाण पत्र बनाने की प्रक्रिया शुरू किया गया। उसके लिए आवश्यक दस्तावेज जमा करने के लिए अभिभावकों से प्रधानाध्यापिका के द्वारा अनुरोध किया गया।

31 मार्च को विद्यालय में वर्ग 1 से 7तक के सभी विद्यार्थियों का मूल्यांकन किया जाएगा। इस हेतु अभिभावकों को आवश्यक तैयारी करने की अनुरोध किया गया। बैठक में अभिभावकों से सुझाव एवं मार्गदर्शन प्राप्त किया गया जो आने वाले दिनों में विद्यालय के लिए बेहद उपयोगी साबित होगा।अंत में बाल संसद के प्रधानमंत्री के द्वारा को धन्यवाद ज्ञापन की गई।

Advertisements

You missed