आईसीएससी की दसवीं बोर्ड परीक्षा में 96.6 परसेंटाइल हासिल कर मिलन रहा स्कूल टॉपर; कहा पिता मेरे आदर्श और मां है मेरी प्रेरणा . . .
सरायकेला : SANJAY
आईसीएससी की दसवीं बोर्ड की परीक्षा में सरायकेला का मिलन कुमार 96.6 परसेंटाइल हासिल कर अपने विद्यालय संत फ्रांसिस डि सेल्स स्कूल सरायकेला का टॉपर रहा है। प्रधान जिला एवं सत्र न्यायाधीश के न्यायालय में पेशकार के पद पर मिलन कुमार के पिता मदन प्रमाणिक कार्यरत हैं।
और माता मंदाकिनी प्रमाणिक प्राइवेट स्कूल में टीचर हैं। मिलन ने अपनी इस सफलता का श्रेय अपने माता पिता और अपने गुरुजनों को देते हुए कहा है कि इनके द्वारा किए गए इंस्पायर और मोटिवेशन के बदौलत उन्होंने सफलता हासिल की है।
आगे चलकर मिलन एक सफल डॉक्टर बनकर जरूरतमंद लोगों की सेवा के साथ देश सेवा करने की चाहत रखते हैं। अपने जूनियर्स को प्रेरित करते हुए मिलन कहते हैं कि हमेशा अपने गोल पर फोकस करते हुए मेहनत जारी रखें। सफलता निश्चित आपके कदम चूमेगी।
