Advertisements
Spread the love

वरीय क्षेत्रीय निदेशक ने काशी साहू महाविद्यालय स्थित इग्नू स्टडी सेंटर का किया

निरीक्षण…

सरायकेला। इंदिरा गांधी ओपन यूनिवर्सिटी के वरीय क्षेत्रीय निदेशक डॉ एस मोहंती ने काशी साहू महाविद्यालय स्थित इग्नू स्टडी सेंटर 3630 का निरीक्षण किया। निरीक्षण के दौरान वरीय क्षेत्रीय निदेशक ने स्टडी सेंटर के कागजातों की जांच की और नवनियुक्त कोऑर्डिनेटर प्रोफेसर लालती तिर्की को उनके जिम्मेदारियों के संबंध में जानकारी प्रदान की। मौके पर डॉ एस मोहंती ने बताया कि इग्नू स्टडी सेंटर का उद्देश्य शिक्षार्थियों को अधिक से अधिक सहयोग प्रदान करना है। उन्होंने कहा कि इग्नू से संबंधित सभी प्रकार की जानकारियां यद्यपि ऑनलाइन उपलब्ध है फिर भी स्टडी सेंटर ऐसी जानकारियों को शिक्षार्थियों तक पहुंचाने में अपनी भूमिका निभाएगा। इग्नू के सूचना पट्ट में तमाम तरह की जानकारियां उपलब्ध कराने के निर्देश उन्होंने दिए। मौके पर इग्नू स्टडी सेंटर के काउंसलर अमलेश सिन्हा, इग्नू के कर्मचारी संजय उरांव एवं श्री राम उपस्थित रहे।

 

You missed

राजनगर : पूर्व मुख्यमंत्री चंपाई सोरेन के नेतृत्व में निकाला गया तिरंगा यात्रा…