Spread the love

सरायकेला नगर पंचायत बोर्ड की हुई बैठक, कुल 14 प्रस्ताव

पारित……

(नगर पंचायत क्षेत्र के बिरसा चौक, गैरेज चौक एवं कोर्ट चौक के सौंदर्यीकरण का होगा विस्तारीकरण)

सरायकेला। सरायकेला नगर पंचायत अध्यक्षा मीनाक्षी पटनायक की अध्यक्षता में नगर पंचायत बोर्ड की बैठक की गई। जिसमें नगर पंचायत उपाध्यक्ष मनोज कुमार चौधरी, कार्यपालक पदाधिकारी राजेंद्र प्रसाद गुप्ता, कार्यपालक अभियंता संजय कुमार, सहायक अभियंता शंभूनाथ सिंह, नगर मिशन प्रबंधक स्मृति भेंगरा, नगर प्रबंधक महेश जारिका, नगर प्रबंधक सुमित सुमन, कनीय अभियंता रामाकांत कुमार, कनीय अभियंता नकुल ठाकुर, सभी वार्ड पार्षद, विद्युत विभाग के कनीय अभियंता सुशांत कुमार, पेयजल एवं स्वच्छता विभाग के कनीय अभियंता लोपो देवगम एवं अन्य सदस्यगण की उपस्थिति में कुल 14 प्रस्ताव पारित किए गए।

जिसमें प्रधानमंत्री आवास योजना के नए डीपीआर में 33 लाभुकों की सूची को स्वीकृति दी गई। खेल मैदान एवं पार्क निर्माण के लिए सर्वसम्मति से पुराने नगरपालिका वार्ड नंबर 3 में डेढ़ एकड़ भूमि की स्वीकृति दी गई। नगर पंचायत के दैनिक सुलभ कार्य के लिए दो फॉगिंग मशीन, एक छोटा ग्रास कटर मशीन, एक मोटा बड़ा चौड़ा वाला ग्रास कटर मशीन खरीदने की स्वीकृति दी गई। उत्कलमणि पंडित गोपबंधु दास की प्रतिमूर्ति स्थल पर बाउंड्रीवाल जीर्णोद्धार तथा गेट लगाने का प्रस्ताव पारित किया गया।

सरायकेला नगरपालिका के संस्थापक स्वर्गीय महाराजा उदित नारायण सिंहदेव के नगर पंचायत कार्यालय प्रांगण में स्थित प्रतिमूर्ति स्थल के खंभे में ग्रेनाइट लगाने की स्वीकृति दी गई। नगर पंचायत के तीन चौकों बिरसा चौक, गैरेज चौक एवं कोर्ट चौक के सौंदर्यीकरण का विस्तारीकरण करने का प्रस्ताव पारित किया गया।

उत्कलमणि पंडित गोपबंधु दास की पत्थर की मूर्ति बनाकर स्थापित करने का प्रस्ताव पारित किया गया। सरायकेला नगर पंचायत अंतर्गत महत्वपूर्ण स्थानों में चापानल की मरम्मति, प्लेटफार्म का निर्माण एवं रंग रोगन तथा चापाकल का नंबरिंग करने और सोकपिट का निर्माण करने का प्रस्ताव पारित किया गया। नगर क्षेत्र अंतर्गत एलइडी स्ट्रीट लाइट की आवश्यकता अनुसार मांग करने के लिए विभाग को पत्र लिखने का प्रस्ताव पारित किया गया। पुराना छऊ नृत्य कला केंद्र एवं गैरेज चौक के समीप जमीन का चिन्हतीकरण करने का प्रस्ताव पारित किया गया। कुदरसाई श्मशान घाट में विद्युत शवदाह गृह का निर्माण करने के लिए पुनः विभाग को पत्र लिखने का निर्णय लिया गया। कुंवर विजय प्रताप सिंहदेव की प्रतिमूर्ति को टाउन हॉल के पास बन रहे पार्क में स्थापित करने का निर्णय लिया।

इसके अलावा सोनाराम महतो के घर से संयतो महतो के घर तक पीसीसी पथ निर्माण, हंसाहुड़ी वार्ड नंबर 1 में मिलूडूंगरी में एक विवाह भवन निर्माण तथा वार्ड नंबर 8 में संदीप दारोगा के घर से सुबीर कुमार विश्वास के घर तक पीसीसी पथ निर्माण का प्रस्ताव पारित किया गया।

Advertisements

You missed