Spread the love

सरायकेला उत्कल सम्मेलनी ने मनाया उत्कल दिवस….

सरायकेला : उत्कल सम्मेलनी एवं सामाजिक संगठन के कार्यकर्ताओं द्वारा शुक्रवार को उत्कल दिवस मनाया गया। इस अवसर पर पंडित गोपबंधु दास चौक पर उनकी प्रतिमा पर माल्यार्पण किया गया।

माल्यार्पण कार्यक्रम का शुरुआत सुबह 7 बजे से हुई। जो दोपहर 2 बजे तक चलता रहा। उत्कल सम्मेलन के ओड़िया शिक्षक एवं शिक्षिकाएं उत्कल सम्मेलनी प्रखंड कमेटी के अध्यक्ष सुदीप कुमार पटनायक के नेतृत्व में पंडित गोपाबंधु दास के प्रतिमा पर माल्यार्पण किया गया। इस दौरान सभी उड़िया शिक्षकों ने उड़िया भाषा के संरक्षण के लिए “वंदे उत्कल जननी” का नारा लगाया।

इस अवसर पर उत्कल सम्मेलनी के उपाध्यक्ष गोलक बिहारी ज्योतिषी, सचिव राजा ज्योतिषी, बद्री दरोगा, दुखु साहू ,काशी कर के अलावे उड़िया शिक्षक संघ के अध्यक्ष लक्ष्मीप्रिया कर, शक्ति पति, पद्मा पति, मौसमी होता, रश्मिता दाश, छवि पति ,रीता दुबे, झुना कर, रीना मिश्र अनुपमा रथ, गीतांजलि महांती आदि उपस्थित रहे। मौके पर बार एसोसिएशन के महासचिव देवाशीष ज्योतिषी, रजत कुमार पटनायक, भोला महंती, सुशांत महापात्र आदि उपस्थित रहे।

Advertisements

You missed