Spread the love

काशी साहू महाविद्यालय के शम्भु शंकर बेहरा का राष्ट्रीय

साहसिक शिविर में हुआ चयन…..

सरायकेला Sanjay : हिमाचल प्रदेश में चल रहे राष्ट्रीय साहसिक शिविर में कोल्हान विश्वविद्यालय से पांच स्वयंसेवकों का चयन हुआ है। जिसमें काशी साहू महाविद्यालय सरायकेला के स्वयंसेवक शम्भु शंकर बेहरा का भी चयन हुआ है। उन्होंने बताया कि 7 अक्टूबर से 16 अक्टूबर तक हिमाचल प्रदेश के अटल बिहारी वाजपेयी इंस्टीट्यूट ऑफ माउन्टेनीयरिंग एण्ड एलाइड स्पोर्ट्स धर्मशाला में आयोजित राष्ट्रीय साहसिक शिविर में बिहार-झारखंड की टीम के साथ वे विभिन्न गतिविधियों को सीख रहे हैं।

Advertisements
Advertisements

जिसमें सभी स्वयंसेवको को पर्वतारोहण, दीवार पर चढ़ाई, नदी-घाटियों पर रस्सी के सहारे आर-पार जाने, विपरीत परिस्थितियों में प्राकृतिक आपदा के समय कैसे साहस के साथ लोगों की मदद की जाए तथा पहाड़ों पर अगर रास्ता भटक जाए तो किस तरह अपने दल को खोजना है और भोजन कैसे ढूंढना है आदि चीज़ों को सिखाया जा रहा है। साथ ही पर्वत तथा पहाड़ों के बारे में विभिन्न जानकारियों को बारीकी से अध्ययन कराया जा रहा है।

उन्होंने बताया कि अब तक विभिन्न पहाड़ों पर सभी स्वयंसेवक लगभग 30 किलोमीटर का सफर तय कर चुके हैं।इस तरह के कार्यक्रम से आत्मबल एवं साहस मिलता है और प्रकृति को करीब से समझने में मौका मिलती है। उन्हें पूरी टीम का इक्विपमेंट इंचार्ज भी बनाया गया है। काशी साहू महाविद्यालय के प्राचार्य डॉ सरोज कैवर्त एवं एनएसएस प्रभारी डॉ सुप्रभा टुटी ने उन्हें शिविर में बेहतर प्रदर्शन करने हेतु शुभकामनाएं दी है।

Advertisements

You missed