Spread the love

लावारिस वृद्ध महिला के अंतिम संस्कार के लिए आगे आया श्री कालूराम सेवा ट्रस्ट….

सरायकेला Sanjay । अपने घर और परिजनों से त्याग दी गई एक वृद्धा बीमार हालत में पिछले कई महीनों से स्कूल की छत के नीचे आसरा लेकर जीवन बसर कर रही थी। सरायकेला नगर पंचायत के वार्ड संख्या 3 स्थित राजबांध बस्ती के गांधी पाठशाला के छत का सहारा लेकर जीवन बसर कर रही वृद्धा का बुधवार की सुबह निधन हो गया। बस्ती वासियों और स्थानीय वार्ड पार्षदों की सूचना पर एवं उनके सहयोग से श्री कालूराम सेवा ट्रस्ट द्वारा मृत वृद्धा का अंतिम संस्कार किया गया। मौके पर उपस्थित सरायकेला नगर पंचायत उपाध्यक्ष एवं श्री कालूराम सेवा ट्रस्ट के अध्यक्ष मनोज कुमार चौधरी ने आज के दौर में वृद्ध माता-पिता के परित्याग करने जैसे मामले पर चिंता जताई। उन्होंने कहा कि जीवन देने वाले माता पिता के चरणों में ही वास्तविक स्वर्ग है। ऐसे में बुढ़ापे के समय वृद्ध माता पिता को संतान के प्यार और देखरेख की विशेष जरूरत होती है। इसलिए उन्होंने आमजन से निवेदन करते हुए कहा है कि मानवता के नाते वृद्ध जनों का परित्याग ना करें। इस अवसर पर स्थानीय वार्ड पार्षद बलराम साहू, वार्ड पार्षद जुगल तापे, सुजन दास, राम हेंब्रम, संजू मुखी एवं पुलिस गश्ती दल की टीम मौजूद रहे।

You missed