Spread the love

छह दिवसीय एफएलसीआरपी प्रशिक्षण का हुआ समापन…….

सरायकेला। पीएनबी ग्रामीण स्वरोजगार प्रशिक्षण संस्थान सरायकेला में चलाए जा रहे छह दिवसीय एफएलसीआरपी प्रशिक्षण का समापन किया गया। इस अवसर पर संस्थान के सभा कक्ष में समापन सा प्रमाण पत्र वितरण समारोह का आयोजन किया गया।

जिसमें बतौर मुख्य अतिथि उपस्थित हुए जिला अग्रणी बैंक प्रबंधक वीरेंद्र कुमार सीट एवं जेएसएलपीएस के डीपीएम शैलेंद्र जारिका और संस्थान की निदेशक निशा रानी किरो द्वारा सफल प्रशिक्षण प्राप्त प्रशिक्षणार्थियों के बीच प्रमाण पत्र का वितरण किया गया। मौके पर जिला अग्रणी बैंक प्रबंधक ने कहा कि एफएलपीआरपी प्रशिक्षण के बाद सभी को स्वरोजगार का सुनहरा अवसर मिला। और बैंक में भी काम करने का सभी को मौका मिलेगा।

संस्थान की निदेशक ने सभी को शुभकामनाएं देते हुए स्वरोजगार विकसित करने के लिए प्रेरित किया। इस अवसर पर संस्थान के संकाय सदस्य शैलेंद्र गोप, गोविंद कुमार रॉय, कार्यालय सहायक दिलीप आचार्य, इंद्रजीत कैवर्त, द्रौपदी महतो एवं सुरेंद्र महतो सहित सभी प्रशिक्षणार्थी उपस्थित रहे।

Advertisements

You missed