महाशिवरात्रि को लेकर शिवालय परिसरों की हुई विशेष
साफ-सफाई…….
सरायकेला। मंगलवार को महाशिवरात्रि व्रत को लेकर सरायकेला नगर पंचायत क्षेत्र अंतर्गत विभिन्न शिवालयों के परिसरों की विशेष रूप से साफ सफाई की गई।
नगर पंचायत कार्यालय द्वारा कार्यपालक पदाधिकारी राजेंद्र प्रसाद गुप्ता के निर्देश पर उक्त विशेष साफ सफाई अभियान चलाया गया। जिसमें सफाई पर्यवेक्षक बबन कुमार सिंह की देखरेख में सफाई कर्मियों ने नगर पंचायत क्षेत्र अंतर्गत कूदरसाई स्थित बाबा बृहदेश्वर शिव मंदिर, माजना घाट स्थित पंचमुखी बाबा शिव मंदिर सहित अन्य शिवालयों के परिसरों की साफ सफाई की गई। बताया गया कि महाशिवरात्रि पर शिवालयों में श्रद्धालुओं के आगमन को लेकर सुविधा की दृष्टि से विशेष सफाई अभियान चलाया गया।
