विशेष मेडिएशन ड्राइव 12 से 16 सितंबर तक
मोटर वाहन दुर्घटनावाद और एनआई एक्ट से जुड़े
मामलों के निष्पादन के लिए चलेगा सघन
अभियान…
सरायकेला Sanjay : झारखंड विधिक सेवा प्राधिकार रांची के निर्देशानुसार 12 से 16 सितंबर के बीच मोटर दुर्घटना से संबंधित वाद और एनआई एक्ट से संबंधित मामले के निष्पादन हेतु विशेष अभियान चलाया जाएगा। इस हेतु व्यवहार न्यायालय में प्रतिदिन सम्बंधित इंश्योरेंस कम्पनी के प्रतिनिधि तथा अन्य पक्षकारों से बैठकें निरंतर जारी है।
इस हेतु शुक्रवार को प्रधान जिला एवं सत्र न्यायाधीश सह अध्यक्ष जिला विधिक सेवा प्राधिकार विजय कुमार ने आगामी 12 से 16 सितंबर तक मोटर वाहन दुर्घटना से संबंधित क्लेम केस के सफल निष्पादन हेतु संबंधित न्यायिक पदाधिकारियों, इंश्योरेंस एजेंसी के प्रतिनिधियों तथा संबंधित अधिवक्ताओं के साथ एक आवश्यक बैठक कर विस्तृत चर्चा की।
इस चर्चा में इन्सुरेंस कंपनी से कई मुकदमों के निष्पादन हेतु चर्चा हुई। श्री कुमार ने पदाधिकारियों को आगामी 12 से 16 सितंबर तक एन आई एक्ट और मोटर दुर्घटना संबंधी क्लेम केस के मामलो के सफल निष्पादन हेतु पक्षकारों को सुलह समझौते के आधार पर वाद निष्पादन कराने की सलाह दी।
ज्ञात हो कि इस संबंध में काफी बड़े पैमाने पर उभय पक्षों को व्यवहार न्यायालय के द्वारा नोटिस भी निर्गत किया जा चुका है। पक्षकारों का प्रतिदिन आना ही रहा और कई मामलों में मेडिएशन भी चल रहा।