Spread the love

एकल अभियान द्वारा आयोजित की गई खेल कूद

प्रतियोगिता…..

सरायकेला Sanjay : एकल अभियान सरायकेला का अभ्युदय यूथ क्लब के तत्वाधान में स्थानीय बिरसा मुंडा स्टेडियम में रविवार को खेल कूद प्रतियोगिता का आयोजन किया गया. प्रतियोगिता में शामिल सुदूरवर्ती क्षेत्र की लड़कियों ने खेल में बढ़ चढ़ कर अपनी प्रतिभा दिखाई. मौके पर पहुंचे सरायकेला नगर पंचायत उपाध्यक्ष मनोज कुमार चौधरी ने प्रतियोगिता में विजेता रहे खिलाड़ियों को पुरस्कार देकर सम्मानित किया. मनोज कुमार चौधरी ने बताया कि एकल विद्यालय अभियान को ज्ञान शिक्षा मंदिर के नाम से भी जाना जाता है. इसके तहत देश भर में आरोग्य योजना, ग्राम विकास योजना, जागरण शिक्षा संस्कार केंद्र और एकल विद्यालय चलाया जा रहा है.

उन्होंने कहा कि एकल विद्यालय वनवासी और पिछड़े क्षेत्र की संपूर्ण विकास की योजना है. जहां आज भी सुदूरवर्ती इलाकों में शिक्षा की कोई व्यवस्था नहीं है ऐसे क्षेत्रों में एकल विद्यालय संचालित कर बच्चों को तीन घंटे की अनौपचारिक शिक्षा गांव के ही शिक्षित युवक और युवतियों द्वारा दिया जाता है. उन्होंने कहा कि इस कड़ी में इस प्रकार का कार्यक्रम आयोजित कर एकल अभियान ने एक और कदम आगे बढ़ाया है.

शिक्षा संस्कार देने के साथ ही एकल अभियान वनवासी क्षेत्र के प्रतिभावान खिलाड़ियों को तराशने का काम किया है. मौके पर अभियान के अंचल सचिव जगदेव सिंह, भाग उपाध्यक्ष प्रकाश कुमार मेहता, ललित चौधरी, सनत कुमार दास, भाजपा जिलाध्यक्ष विजय महतो, उदय सिंहदेव, महिला समिति अध्यक्ष सुनीता सकसेरिया एवं सचिव कांता अग्रवाल सहित अभियान के सभी सदस्य मौजूद रहे.

You missed