भाजपा एसटी मोर्चा के प्रदेश अध्यक्ष पहुंचे सरायकेला; भाजपाइयों ने सर्किट हाउस में
किया अभिनंदन…
सरायकेला। भाजपा के अनुसूचित जनजाति के प्रदेश अध्यक्ष शिव शंकर उरांव शनिवार को सरायकेला दौरे में सरायकेला पहुंचे। भाजपा जिला अध्यक्ष विजय महतो और भाजपा नेता रमेश हांसदा के नेतृत्व में शिव शंकर उरांव का सरायकेला के परिसदन में अभिनंदन किया गया। इस अवसर पर शिव शंकर उरांव ने अनुसूचित जनजाति संगठन की स्थिति का जायजा लिया और निचले स्तर पर संगठन की सक्रियता का पता लगाया। श्री उरांव ने कहा कि वर्तमान सरकार हर मोर्चे पर फेल है। राज्य सरकार अपने चुनावी वादे से मुकर रही है। युवाओं को बेरोजगारी भत्ता देते की बात की थी वह भी बेकार साबित हुआ। इस अवसर पर भाजपा के जिला महामंत्री राकेश सिंह, मंत्री मनोज तिवारी, लालसिंह सोय, दुलाल स्वांसी, ललन शुक्ला, माइकल महतो, सोहन सिंह, बिशु महतो, चिन्मय महतो सहित अन्य मौजूद रहे।
