एमएससी की पढ़ाई सहित 10 सूत्री मांगों को लेकर छात्र संघ ने शुरू किया
अनिश्चितकालीन भूख हड़ताल…
सरायकेला Sanjay । काशी साहू कॉलेज सरायकेला के छात्र संघ द्वारा पूर्व घोषित कार्यक्रम के तहत कॉलेज में एमएससी की पढ़ाई शुरू करने सहित 10 सूत्री मांगों को लेकर अनिश्चितकालीन भूख हड़ताल शुरू किया गया। इस अवसर पर काशी साहू कॉलेज सरायकेला छात्र संघ के अध्यक्ष प्रकाश महतो, उप सचिव लक्ष्मण महतो, रोशन महतो, शंकर महतो, निशांत साहू, जगरनाथ महतो, विशाल पड़िहारी, भास्कर महतो एवं कौशल कुंभकार कुल नौ छात्रों ने अनिश्चितकालीन भूख हड़ताल शुरू किया। जिसे देखते हुए कॉलेज के प्राचार्य डॉ सरोज कैवर्त अनिश्चितकालीन भूख हड़ताल स्थल पर पहुंचकर छात्रों से वार्ता किए। मौके पर अनिश्चितकालीन भूख हड़ताल पर बैठे छात्रों द्वारा मांग की गई कि विश्वविद्यालय प्रशासन और जिला प्रशासन आकर हमारी समस्याओं को सुने और उसे पूरा करें। उन्होंने कहा कि जब तक उनकी मांगों को लेकर सार्थक पहल नहीं होगी तब तक भूख हड़ताल जारी रहेगी।