Spread the love

पीएम मोदी के परीक्षा पे चर्चा कार्यक्रम का हिस्सा बनेंगे छात्र…

 

सरायकेला: केन्द्रीय विद्यालय सरायकेला के प्राचार्य अनिल कुमार व जवाहर नवोदय विद्यालय सिजुलता के प्राचार्य ने जिले के सभी परीक्षार्थी, उनके माता पिता व अभिभावको को दिल्ली के तालकटोरा स्टेडियम में एक अप्रैल को पूर्वाह्न 11 बजे से आयोजित प्रधानमंत्री नरेन्द्र मोदी के परीक्षा पर चर्चा कार्यक्रम का सीधा प्रसारण इंटरनेट, टीवी या रेडियो के माध्यम से देखने व सुनने के लिए प्रोत्साहित किया है।

Advertisements
Advertisements

प्राचार्य ने बताया परीक्षा पे चर्चा कार्यक्रम के तहत प्रधानमंत्री नरेन्द्र मोदी छात्रो एवं उनके अभिभावको से सीधा संवाद करते है। तथा परीक्षार्थियो को परीक्षा को एक उत्सव के रुप में मनाने का आह्वान करते है। इस कार्यक्रम में पीएम मोदी परीक्षार्थियो के मन में उठ रहे कई सवालो के जवाब एवं परीक्षा के भय तथा तनाव से मुक्ति का सुझाव व मंत्र परीक्षार्थियो को बताएंगे।

दोनो स्कूलो के प्राचार्य ने सभी छात्रो,परीक्षार्थियो व अभिभावको से इस कार्यक्रम को देखने का अनुरोध करते हुए आग्रह किया है कि उनके बताए गए सुझावों पर अमल करते हुए तनाव मुक्त रहे तथा जीवन के हरेक क्षेत्र में सफलता प्राप्त करे।

Advertisements

You missed