टाटा स्टील फाउंडेशन जिले को उपलब्ध कराएगा 181
इलेक्ट्रिक स्कूटी…..
सरायकेला। टाटा स्टील फाउंडेशन घटकीडीह का एक प्रतिनिधिमंडल शुक्रवार को उपायुक्त अरवा राजकमल से मिला। इस दौरान टाटा स्टील फाउंडेशन की टीम की ओर से परवेज आलम ने बताया कि सीएसआर मद से जिले को सभी 181 इलेक्ट्रिक स्कूटी उपलब्ध कराएगी। जिसमें 101 स्कूटी सहियाओं के लिए तथा अच्छी स्कूटी एएनएम को उपलब्ध कराया जाएगा।
इस क्रम में उपायुक्त ने जिला प्रशासन और जिले वासियों की ओर से टाटा स्टील फाउंडेशन के प्रतिनिधि टीम का धन्यवाद किया। उन्होंने कहा कि जिले में सहियाओं एवं एएनएम को प्राप्त कराई जाने वाली इलेक्ट्रिक स्कूटी के लिए सूची सिविल सर्जन की देखरेख में बनाया जाएगा। उन्होंने कहा कि सुदूर क्षेत्रों में कार्य करने वाली सहिया एवं एएनएम को इसमें प्राथमिकता जी दी जाएगी। ताकि वह अपने कार्यों को और सुगमता से कर सकें।
