एंटी करप्शन ब्यूरो ने नीमडीह अंचल के अंचल निरीक्षक को जमीन के निर्देशन के बदले
₹5000 रिश्वत लेते रंगे हाथ किया गिरफ्तार…
सरायकेला। सरायकेला-खरसावां जिला के नीमडीह अंचल के अंचल निरीक्षक खेलाराम मुर्मू को एंटी करप्शन ब्यूरो जमशेदपुर की टीम ने पांच हजार रुपये घूस लेते रंगे हाथ दबोच लिया. बताते चलें कि एसीबी की टीम ने नीमडीह थाना क्षेत्र के चांडिल स्टेशन बस्ती शिवपुरी कॉलोनी निवासी प्रशांत कुमार महतो के लिखित आवेदन पर उक्त कार्रवाई की हैं. प्रशांत कुमार महतो ने अपने जमीन का म्यूटेशन कराने के लिए अंचल कार्यालय नीमडीह को दिया था. जमीन म्यूटेशन करने के एवज में प्रशांत कुमार महतो से घूस मांगी जा रही थी. जिस पर निगरानी विभाग ने कार्रवाई करते हुए नीमडीह अंचल के अंचल निरीक्षक खेलाराम मुर्मू को अंचल के आवास से पांच हजार रुपये घूस लेते हुए रंगे हाथों गिरफ्तार किया है. सीआई को निगरानी विभाग की टीम जमशेदपुर लेकर आयी, जहां आगे की कार्यवाही करते हुए खेलाराम मुर्मू को जेल भेज दिया गया है।
Related posts:
![](https://vananchal24tvlive.com/wp-content/uploads/2022/08/logo.jpg)