ज़िले में बने तीन उत्कृष्ट विद्यालयों में नामांकन हेतु आवेदन प्रक्रिया के प्रति जागरूक करने के उद्देश्य से प्रचार रथ को किया गया रवाना; उपायुक्त ने इच्छुक अभिभावकों से उत्कृष्ट विद्यालय में नामांकन हेतु 15 मई तक आवेदन करने का किया अनुरोध . . .
निजी विद्यालयों के तर्ज पर सरकारी विद्यालय में सीबीएसई पैटर्न पर शिक्षा उपलब्ध कराना सरकार का मुख्य उद्देश्य: उपायुक्त।
सरायकेला। ज़िले के तीन उत्कृष्ट विद्यालयों में नामांकन एवं आवेदन प्रक्रिया के प्रति जागरूक करने के उद्देश्य से जिला समाहरणालय परिसर से ज़िला दंडाधिकारी सह उपायुक्त अरवा राजकमल, अपर उपायुक्त सुबोध कुमार, जिला शिक्षा पदाधिकारी जितेंद्र सिन्हा द्वारा सामूहिक रूप से हरी झंडी दिखाकर प्रचार वाहन को रवाना किया गया। उक्त प्रचार वाहन के माध्यम से सरायकेला अनुमंडल क्षेत्रों में भ्रमण कर जिले के चयनित उत्कृष्ट विद्यालयों में नामांकन एवं नामांकन की प्रक्रिया के संबंध में लोगों को जागरूक किया जाएगा। मौके पर उपायुक्त ने कहा कि मुख्यमंत्री के कर कमलों से स्कूल ऑफ एक्सीलेंस अंतर्गत संचालित उत्कृष्ट विद्यालय का कार्यक्रम शुभारंभ हो चुका है। इसके अंतर्गत जिले के चयनित तीन विद्यालयों में शैक्षिणक सत्र 2023-24 में सीबीएसई के तहत संबद्धता प्राप्त कर संचालित किया जाना है। उक्त विद्यालय में नामांकन की प्रक्रिया प्रारंभ की जा रही है। इसके लिए इच्छुक अभिभावक 15 मई तक संबंधित विद्यालय में आवेदन कर सकते हैं। उन्होंने कहा कि इन विद्यालयों में सीट से अधिक आवेदन आने के उपरांत 19 मई को मेरिट टेस्ट आयोजित किया जाएगा। जिसका रिजल्ट आगामी 22 मई तक प्रसारित कर दिया जाएगा। उपायुक्त ने कहा कि इन उत्कृष्ट विद्यालयों में स्मार्ट क्लास रूम, आईसीटी लैब, साइंस लैबोरेट्री, लाइब्रेरी की व्यवस्था है। उन्होंने कहा कि निजी विद्यालयों के तर्ज पर इन विद्यालयों में अंग्रेजी माध्यम से पढ़ाई की सुविधा भी दी जा रही है। निजी विद्यालयों की तर्ज पर इन सरकारी विद्यालयों में सीबीएसई पैटर्न पर निशुल्क शिक्षा उपलब्ध कराना सरकार का मुख्य उद्देश्य है।
उपायुक्त ने कहा कि उत्कृष्ट विद्यालयों के लिए चयनित नृपराज प्लस टू उच्च विद्यालय सरायकेला में छात्र-छात्रा दोनों के लिए आवेदन फॉर्म लिए जा रहे हैं। वही सरायकेला संजय चौक स्थित केभीपीएसडीएसएस बालिका उच्च विद्यालय एवं कस्तूरबा गांधी बालिका आवासीय विद्यालय सरायकेला में केवल छात्राओं के नामांकन हेतु आवेदन लिए जा रहे हैं। उपायुक्त ने कहा कि नामांकन हेतु आवेदन की प्रक्रिया 2 मई से प्रारंभ है जिसकी अंतिम तिथि 15 मई 2023 तक है। ऑनलाइन माध्यम से आवेदन करने हेतु jepc.jharkhand.gov.in लिंक का उपयोग करे तथा ऑफलाइन माध्यम से आवेदन हेतु सभी संबंधित विद्यालय से प्राप्त किया जा सकता है। एवं जिले के वेबसाइट seraikela.nic.in पर उपलब्ध है।
उत्कृष्ट विद्यालयों में नामांकन के लिए आवंटित कक्षावार सीट के तहत NR गवर्नमेंट प्लस टू हाई स्कूल, सरायकेला (छात्र एवं छात्राओं दोनों के लिए) में कक्षा छठवीं के लिए 40, कक्षा सातवीं के लिए 40, कक्षा आठवीं के लिए 40, कक्षा नौवीं के लिए 120 और कक्षा ग्यारहवीं के लिए 120, इसी प्रकार KVPSDSS बालिका उच्य विद्यालय, सरायकेला (केवल छात्राओं के लिए) में कक्षा छठवीं के लिए 40, कक्षा सातवीं के लिए 40, कक्षा आठवीं के लिए 40, कक्षा नौवीं के लिए 120 और कक्षा ग्यारहवीं के लिए 120, तथा कस्तूरबा गांधी बालिका विद्यालय सरायकेला (केवल छात्राओं के लिए) में कक्षा छठवीं के लिए 40 सीट पर नामांकन किया जाएगा। इस दौरान जिला शिक्षा अधीक्षक चार्ल्स हेम्ब्रम, क्षेत्रीय शिक्षा पदाधिकारी अंबुजा राजलक्ष्मी, एडीपीओ प्रकाश कुमार, प्रखंड कार्यक्रम पदाधिकारी श्रीमती संतोना जेना एवं अन्य उपस्थित रहे।