Spread the love

पिछले 20 वर्षों से बंद पड़ा दो मंदिरों के बीच का कनेक्टिंग रोड हुआ चालू: मनोज कुमार

चौधरी…

सरायकेला। पिछले 20 वर्षों से बंद पड़ा सरायकेला का प्राचीन श्मशान काली मंदिर से कुदरसाई शिव मंदिर को जोड़ने वाला कच्चा नाला वाला कनेक्टिंग रोड चालू होने पर भक्तों में काफी हर्ष का माहौल है। सरायकेला सहित आसपास के भक्तों के आस्था का केंद्र रहा प्राचीन श्मशान काली मंदिर परिसर को ध्यान नहीं देने के कारण काफी बुरा हाल था। 33000 केवी के तार जमीन तक लटक रहे थे। जिसको लेकर दिलीप शंकर आचार्य ने कवायद शुरू की। इलेक्ट्रिक विभाग के सहयोग से 33000 केवीए के तार और पोल को दुरुस्त करवाया एवं प्रकाश की अच्छी व्यवस्था करवाने का काम किया। इसी कड़ी में दिलीप शंकर आचार्य द्वारा नगर पंचायत उपाध्यक्ष मनोज कुमार चौधरी से प्राचीन श्मशान काली मंदिर परिसर की साफ-सफाई एवं पिछले 20 वर्षों से बंद पड़े रास्ते को शुरू करवाने हेतु आग्रह किया गया। सरायकेला नगर पंचायत उपाध्यक्ष मनोज कुमार चौधरी द्वारा अपनी चिर परिचित शैली का परिचय देते हुए तत्काल मां श्मशान काली मंदिर परिसर में मंत्रणा बैठक की गई। बैठक के बाद युद्ध स्तर पर 20 वर्ष पुराने रास्ते को तत्काल चालू करा दिया गया है। कुदरसाई शिव मंदिर एवं श्मशान काली मंदिर के भक्तों ने हर्ष जताते हुए दिलीप शंकर आचार्य, महाराणा एवं नगर पंचायत उपाध्यक्ष मनोज कुमार चौधरी का धन्यवाद किया है। मौके पर सरायकेला नगर पंचायत उपाध्यक्ष मनोज कुमार चौधरी ने कहा कि क्षेत्र के गहरी आस्था का केंद्र रहे कूदरसाई शिव बाबा मंदिर और मां श्मशान काली मंदिर के कनेक्टिविटी रोड को 20 वर्षों बाद सुचारू करने का काम किया गया है। जिससे भक्तों को पूजा अर्चना के लिए काफी सुविधा होगी।

Advertisements

You missed