Spread the love

आगामी 4 दिसंबर को

काशी साहू कॉलेज

सरायकेला में लगने वाले

निशुल्क मेगा हेल्थ की

तैयारीयों का उपायुक्त एवं

पुलिस अधीक्षक ने किया

किया निरीक्षण ….

 

जिलेवासियो के लिए बेहतर अवसर निशुल्क मेगा हेल्थ कैंप में अधिक से अधिक संख्या मे उपस्थित हो लाभ उठाए: उपायुक्त।

Advertisements
Advertisements

सरायकेला। केंद्रीय मंत्री सह सांसद अर्जुन मुंडा एवं टाटा स्टील के पहल पर आगामी 4 दिसंबर को काशी साहू कॉलेज सरायकेला परिसर में नि:शुल्क मेगा हेल्थ कैंप का आयोजन किया जा रहा है। जिसके सफल क्रियान्वयन को लेकर उपायुक्त अरवा राजकमल एवं पुलिस अधीक्षक आनंद प्रकाश ने संयुक्त रूप से कार्यक्रम स्थल, स्टॉल, पार्किंग, यातायात परिचालन इत्यादि का निरीक्षण कर जायजा लिया।

निरीक्षण के क्रम में अपर उपायुक्त सुबोध कुमार, SDPO सरायकेला हरविंद्र सिंह, अनुमंडल पदाधिकारी सरायकेला राम कृष्ण कुमार, जिला जनसंपर्क पदाधिकारी सुनील सिंह एवं अन्य उपस्थित रहे। उपायुक्त ने जिले के नागरिकों से अपील करते हुए कहा कि नि:शुल्क मेगा हेल्थ कैंप जिले के लिए एक बड़ा अवसर है। कृपया आप अपने परिवार और अपने आस पास के लोग के साथ कैंप मे उपस्थित होकर हेल्थ चेकअप का लाभ जरूर उठाए। उपायुक्त ने बताया कि जनजातीय कार्य मंत्रालय भारत सरकार एवं टाटा स्टील के पहल पर जिला के लागों को बेहतर चिकित्सा सुविधा उपलब्ध हो सके, इस उद्येश्य को लेकर आगामी 4 दिसंबर को काशी साहू कॉलेज सरायकेला परिसर में निशुल्क मेगा हेल्थ कैंप का आयोजन किया जा रहा है. उक्त कैंप मे स्वास्थ्य से जुड़ी तमाम समस्याओं का निःशुल्क इलाज कर दवाइयों का वितरण भी किया जाएगा।

उक्त कार्यक्रम मे विभिन्न बीमारियों के लिए 200 से अधिक डॉक्टर उपस्थित होंगे। जांच के दौरान गंभीर बीमारियों से ग्रसित मरीजों के लिए आगे की चिकित्सा की व्यवस्था कराई जाएगी. इस स्वास्थ्य शिविर में कोई व्यक्ति किसी भी बीमारी के इलाज के लिए शामिल हो सकता है. लाभुकों के लिए शिविर में पंजीकरण की मुफ्त व्यवस्था की जाएगी। और रोगियों को इलाज के लिए तमाम सुविधाएं निःशुल्क दी जाएगी. इस स्वास्थ्य शिविर में रोगों के शीघ्र जांच, इलाज की सुविधा और संबंधित जानकारी निःशुल्क उपलब्ध करायी जाएगी. हर तरह की बीमारियों की जांच विशेषज्ञ चिकित्सकों द्वारा की जाएगी और निःशुल्क दवाइयां दी जाएंगी. साथ ही बीमारी से संबंधित प्रमाण पत्र भी प्रदान किया जाएगा।

Advertisements

You missed