“आपकी योजना आपकी सरकार आपके द्वार” कार्यक्रम के सफल
क्रियान्वयन को लेकर उपायुक्त ने की बैठक….
पंचायत के साथ गांव स्तर पर आपकी योजना आपकी सरकार आपके द्वार कार्यक्रम का प्रचार प्रसार करे ताकि अधिक से अधिक लोगो को मिल सके लाभ : उपायुक्त…
सरायकेला Sanjay। जिला दंडाधिकारी सह उपायुक्त अरवा राजकमल की अध्यक्षता में “आपकी योजना आपकी सरकार आपके द्वार कार्यक्रम” के सफल क्रियान्वयन को लेकर बैठक का आयोजन किया गया। इस दौरान उप विकास आयुक्त द्वारा जानकारी दी गई कि सरकार की अतिमहत्वपूर्ण आपकी योजना-आपकी सरकार आपके द्वार कार्यक्रम का दूसरा चरण जिले के सभी प्रखंड के सभी पंचायतों में आयोजित किया जाना हैं। साथ ही उन्होंने कार्यक्रम दो चरणों के तहत आयोजित की जा रहा है, 12 अक्टूबर से 22 अक्टूबर एवं 01 नवंबर से 14 नवंबर तक जिले के सभी नौ प्रखंड के सभी पंचायतों में आपकी योजना आपकी सरकार आपके द्वार कार्यक्रम के सफल संचालन को लेकर संबंधित अधिकारियों एवं प्रखण्डों के प्रखंड विकास पदाधिकारी, अंचलाधिकारी को आवश्यक व उचित दिशा निर्देश दिया। बैठक के दौरान उपायुक्त ने अभियान के सफल संचालन को लेकर टीम भावना के साथ कार्य करने का निर्देश संबंधित अधिकारियों को दिया।
साथ ही प्रखंड व पंचायत स्तर पर कार्यक्रम के सफल क्रियान्वयन को लेकर सभी प्रखंडों के प्रखंड विकास पदाधिकारी व अंचलाधिकारी को समन्वय के साथ पंचायत व ग्राम स्तर पर विशेष जागरुकता के साथ लोगों को कार्यक्रम के आयोजन की जानकारी से अवगत कराने का निर्देश दिया, ताकि ज्यादा से ज्यादा योग्य लाभुक योजनाओं के लाभ से लाभान्वित हो सके। साथ ही अभियान के तहत सावित्री बाई फुले किशोरी समृद्धि योजना, झारखंड राज्य खाद्य सुरक्षा योजना, मुख्यमंत्री रोजगार सृजन योजना, मुख्यमंत्री पशुधन योजना, सर्वजन पेंशन योजना, धोती, साड़ी लुंगी योजना, किसान क्रिडेट कार्ड, कम्बल वितरण आदि के साथ ज्यादा से ज्यादा राज्य सरकार के योजनाओं से लाभान्वित करने का निर्देश दिया। आगे उन्होंने मनरेगा के तहत सभी गाँव में आवश्यकता अनुसार 05 योजनाओं का चयन (तालाब, कुँआ, पशु सेड आदि) किया जाएगा, ताकि उक्त गाँव के ग्रामीणों को इसका सीधा लाभ मिल सके। साथ ही उन्होंने आपकी योजना आपकी सरकार आपके द्वार कार्यक्रम के शिविर में लोगों की सुविधा हेतु हेल्प डेस्क काउंटर समेत सभी विभाग के स्टॉल लगाने के निदेश संबंधित अधिकारियों को दिया। बैठक के दौरान उपायुक्त ने आपकी योजना आपकी सरकार आपके द्वार कार्यक्रम के क्रियान्वयन को लेकर किए जाने वाले कार्यों की बिंदुवार समीक्षा करते हुए संबंधित अधिकारियों को आवश्यक व उचित दिशा निर्देश दिया। साथ ही उन्होंने ने सभी प्रखंडो के प्रखंड विकास पदाधिकारी, अंचलाधिकारी को कड़े शब्दों में निर्देशित किया कि आपकी योजना आपकी सरकार आपके द्वार कार्यक्रम का व्यापक स्तर पर प्रचार प्रसार करें,
ताकि ज्यादा से ज्यादा लोगों की समस्याओं का निराकरण किया जा सके। साथ ही कार्यक्रम के माध्यम से लोगों को सरकारी योजनाओं की जानकारी के अलावा शिकायतों का निष्पादन के साथ योग्य लाभुकों को जोड़ते हुए सरकारी योजनाओं के लाभ से आच्छादित भी किया जा सके। आगे उन्होंने आपकी योजना आपकी सरकार आपके द्वार कार्यक्रम को लेकर प्रतिनियुक्त नोडल अधिकारियों को भी निर्देशित करते हुए कहा कि हर दिन अपने-अपने चिन्हित कार्यक्रम स्थल पर उपस्थित होना सुनिश्चित करेंगे। बैठक में उप विकास आयुक्त प्रवीण कुमार गागराई, परियोजना निदेशक आईटीडीए संदीप कुमार दौराइबुरु, जिला शिक्षा अधीक्षक, जिला समाज कल्याण पदाधिकारी, सहायक निदेशक सामाजिक सुरक्षा, जिला आपूर्ति पदाधिकारी एवं संबंधित विभाग के अधिकारी आदि उपस्थित रहे।