साप्ताहिक जनता दरबार में जिले के विभिन्न क्षेत्र से आए फरियादियों से मिले उपायुक्त; योजना संबंधित कई मामलों का ऑन द स्पॉट हुआ निष्पादन; अन्य मामलों के त्वरित निष्पादन के दिए निर्देश . . .
सरायकेला SANJAY। जिला समाहरणालय स्थित उपायुक्त कार्यालय कक्ष में आयोजित साप्ताहिक जनता दरबार में जिले के विभिन्न क्षेत्र से आए फरियादियों से जिला दंडाधिकारी सह उपायुक्त अरवा राजकमल मिल उनकी समस्याओं से अवगत हुए। आवेदन के माध्यम से क्रमवार फरियादियों की समस्याओं से अवगत को उपायुक्त ने उक्त मामलों की त्वरित निष्पादन हेतु संबंधित विभागीय पदाधिकारी को आवश्यक दिशा निर्देश दिए। कार्यक्रम में कल्याणकारी योजना संबंधित कई मामलों का ऑन द स्पॉट निष्पादन कर लाभुकों को लाभ प्रदान किया गया। आयोजित जनता दरबार में भूमि संबंधित मामले, आपसी बटवारा, कुकरू प्रखंड के दिव्यांग लाभुक को बाबा भीमराव अंबेडकर आवास योजनाओं का लाभ प्रदान कराने, डीप बोरिंग स्थापित करने सम्बन्धित मामला, प्रधानमंत्री आवास योजना सम्बन्धित मामला, वन विभाग संबंधित मामला, राशन कार्ड मे नाम जोड़ने सम्बन्धित मामला, परिवहन विभाग सम्बन्धित मामला समेत कई मामले आए।
आयोजित जनता दरबार में कुकड़ू प्रखंड से आए लाभुक ने बताया कि उन्हें रहने के लिए आवास नहीं है, उन्होंने कुछ दिन पहले ही प्रखंड कार्यालय में आवास हेतु आवेदन प्रखंड विकास पदाधिकारी को सौंपा है। जिस पर उपायुक्त ने संबंधित प्रखंड विकास पदाधिकारी को आवेदन हस्तांतरित कर लाभुक को नियमानुसार बाबा भीमराव अंबेडकर आवास योजना का प्रदान करने हेतु निर्देशित किया।