Spread the love

जिला स्तरीय आपकी सरकार आपके द्वार कार्यक्रम में 12 नवंबर को शामिल होंगे

मुख्यमंत्री हेमंत सोरेन…

मुख्यमंत्री के आगमन को लेकर की जा रहे तैयारियां का उपायुक्त

ने किया समीक्षा; सभी तैयारियां ससमय पूर्ण करने के दिए

निर्देश…

सरायकेला Sanjay  I सरायकेला-खरसावां जिले में ‘आपकी योजना-आपकी सरकार-आपके द्वार’ कार्यक्रम का जिलास्तरीय आयोजन भगवान बिरसा मुंडा स्टेडियम सरायकेला में आगामी 12 नवंबर को आयोजित किया जाएगा। जिसमें राज्य के मुख्यमंत्री हेमंत सोरेन बतौर मुख्य अतिथि शामिल होंगे। ‘आपकी योजना, आपकी सरकार-आपके द्वार’ कार्यक्रम एवं मुख्यमंत्री के प्रस्तावित आगमन तथा मेगा परिसंपत्ति वितरण एवं योजनाओं का शिलान्यास तथा उद्घाटन को लेकर बिरसा मुंडा स्टेडियम में व्यापक तैयारी की जा रही है। कार्यक्रम की तैयारी को लेकर उपायुक्त अरवा राजकमल एवं पुलिस अधीक्षक आनंद प्रकाश ने संयुक्त रूप से सभी पदाधिकारियों के साथ जिला समाहरणालय सभागार में बैठक किया।

Advertisements
Advertisements

बैठक में उप विकास आयुक्त प्रवीण कुमार गागराई, एएसपी हरविंदर सिंह, अपर नगर आयुक्त गिरजा शंकर प्रसाद, परियोजना निदेशक ITDA, अपर उपायुक्त, अनुमंडल पदाधिकारी सरायकेला एवं चांडिल, DSP हेडक्वार्टर, जिला जनसम्पर्क पदाधिकारी एवं विभिन्न विभागों के पदाधिकारी तथा सभी कार्यपालक पदाधिकारी एवं अन्य उपस्थित रहे। बैठक के दौरान उपायुक्त ने मुख्यमंत्री के आगमन को लेकर तैयारी हेतु किए जा रहे कार्यों का समीक्षा किया। इस दौरान उन्होंने बारी बारी से एजेंडावार तैयारियों का समीक्षा करते हुए पदाधिकारियों को सभी कार्य ससमय पूर्ण करने के निर्देश दिए।

उपायुक्त ने बताया कि कार्यक्रम के दौरान आमजनों के सहूलियत एवं यातायात परिचालन को बनाए रखने हेतु तीन पार्किंग एरिया (खरसावां रोड -2 एवं राजनगर रोड – 01) बनाई जा रही है। जहां दण्डाधिकारी एवं पुलिस बल तैनात रहेंगे। वही कार्यक्रम में विभिन्न योजनाओं के तहत चयनित लाभुकों के आगमन एवं प्रस्थान हेतु सभी वाहनों में दण्डधिकारी प्रतिनियुक्त करते हुए समुचित व्यवस्था करने के निर्देश दिए। उपायुक्त ने परिवहन कोषाग एवं सम्बन्धित पदाधिकारियों को निर्देशित करते हुए कहा कि लाभुक को लाने एवं ले जाने वाली वाहन चालक गाड़ी अधिक गति या लापरवाही से ना चलाए यह सुनिश्चित करें। वाहन पार्किंग एरिया में उत्पाद विभाग एवं पुलिस प्रशासन की टीम औचक निरीक्षण कर ड्रंक एंड ड्राइव इत्यादि का जाँच करेगी।

अतः किसी भी हाल में कोई भी वाहन चालक शराब या अन्य नशीली पदार्थो का सेवन कर ना आए। इसके अतिरिक्त उपायुक्त ने सुरक्षा व्यवस्था, यातायात, बिजली, पानी, सड़को की सफाई, कार्यक्रम स्थल की सफाई, पंडाल निर्माण, कार्यक्रम में आने एवं जाने हेतु द्वार इत्यादि को कार्य को लेकर सम्बन्धित पदाधिकारियों को कई आवश्यक दिशा निर्देश दिए।

Advertisements

You missed