Spread the love

नक्सली रीला मंझीयाईन का शव लेने से परिजनों ने किया इनकार; कड़ी सुरक्षा के बीच नक्सली काली मुंडा का शव पैतृक गांव कन्टराडीह के लिए हुआ रवाना, पिता सोनू पाहन ने कहा…..

हमें तो पता ही नहीं चला काली कब बन गया नक्सली, कोई भी किसी का भी बेटा इस पर राह ना जाए…..

सरायकेला (संजय मि़श्रा) 15 साल पहले घर छोड़कर चला गया काली मुंडा के वृद्ध पिता सोनू पाहन को पता ही नहीं चला कि उनका बेटा काली मुंडा नक्सलवाद की राह पर चल पड़ा है। बीते 2 सितंबर को कुचाई थाना अंतर्गत दलभंगा ओपी के कोमाय गांव के पास बारूदा और सरगढ़ा गांव के समीप जंगली और पहाड़ी क्षेत्रों में हुए भाकपा माओवादी उग्रवादियों और पुलिस बल के बीच मुठभेड़ के दौरान मारे गए खूंटी जिला के कन्टराडीह गांव निवासी 30 वर्षीय काली मुंडा की पहचान कर जब पुलिस उसके दरवाजे पहुंची तब जाकर काली के पिता सोनू पाहन को उनके बेटे के नक्सली होने का पता चला।

Advertisements
Advertisements

अपने बेटे काली मुंडा का शव ने सरायकेला सदर अस्पताल पहुंचे वृद्ध पिता सोनू पाहन बताया कि 15 वर्ष की उम्र में ही 15 साल पहले काली मुंडा घर छोड़कर चला गया था। 15 सालों से गांव में काली को किसी ने देखा नहीं था। जिस कारण उसे कोई पहचान भी नहीं पाया। पुलिस के गांव पहुंचने पर उसकी मौत और उसके नक्सली होने का पता चला। बचपन में ही पढ़ाई छोड़ चुके काली मुंडा का दो भाई और एक बहन है। काली मुंडा अपने भाई बहनों में सबसे बड़ा था। छोटा भाई पांडा पाहन और एक अन्य मजदूरी कर परिवार का भरण पोषण कर रहे हैं।

काली के पिता सोनू पाहन के साथ उसका चचेरा भाई महादेव मुंडा और जीजा पौलुस टोपनो भी काली का शव लेने के लिए सरायकेला पहुंचे थे। खेतिहर मजदूरी कर परिवार का भरण पोषण कर रहे काली के वृद्ध पिता सोनू पाहन ने इस अवसर पर मार्मिक अपील की। कोई भी बेटा और किसी का भी बेटा ऐसे अपराध और नक्सलवाद की राह पर ना जाए।

कड़ी सुरक्षा के बीच खूंटी जिला स्थित पैतृक गांव कन्टराडीह रवाना करने के दौरान सुरक्षा की दृष्टि से सरायकेला थाना प्रभारी मनोहर कुमार सहित अन्य पुलिस बल साथ रहे।

 

 

 

 

 

रीला मझियाईन का शव लेने से परिजनों ने किया इनकार –

नक्सली मुठभेड़ में मारी गई एक अन्य महिला नक्सली रीला मझियाईन का शव लेने से उसके परिजनों ने इंकार कर दिया। बताया जा रहा है कि गिरिडीह जिले की चतरोचट्टी थाना क्षेत्र की रहने वाली रीला मझियाईन का शव परिजनों द्वारा लिए जाने से इनकार करने के बाद पुलिस द्वारा सारी प्रक्रिया पूरी करते हुए उसका अंतिम संस्कार किए जाने की तैयारी की जा रही है।

Advertisements

You missed