तिलका माझी फुटबॉल प्रतियोगिता का फाइनल आज,
पहुंचेंगे स्वास्थ्य मंत्री बन्ना गुप्ता……
सरायकेला: आदिवासी तिलका माझी फुटबॉल एसोसिएशन सिंहभूम के तत्वाधान में सरायकेला अंचल के गम्हरिया प्रखंड के मुडिया पंचायत के एतिहासिक कोलाबीरा फुटबॉल मैदान में शनिवार से दो दिवसीय दो लख्खा फुटबॉल प्रतियोगिता का आगाज हुआ।
प्रतियोगिता का उद्घाटन भाजपा के प्रवक्ता कुणाल षाडंगी ने किया जबकि प्रतियोगिता में मैच का शुभारंभ जिले के उपायुक्त अरवा राजकमल, अपर उपायुक्त सुबोध कुमार व सरायकेला अनुमंडल पदाधिकारी राम कृष्ण कुमार ने खिलाड़ियो से परिचय प्राप्त कर किया। जिले के उपायुक्त अरवा राजकमल ने अपने संबोधन खिलाड़ियो को शुभकामनाएं देते हुए लक्ष्य व लगन के साथ बेहतर खेल का प्रदर्शन करने की अपील की।
डीसी ने कहा कि बेहतर खेल का प्रदर्शन कर खेल के क्षेत्र में कैरियर बनाया जा सकता है। उन्होने जिला प्रशासन की ओर से खिलाड़ियो को हरसंभव सहयोग देने की बात कही। आयोजक समिति के संरक्षक रविंद्र मंडल व सुशेन मार्डी ने बताया 34वां तिलका मांझी फुटबॉल प्रतियोगिता के विजेता टीम को दो लाख के साथ ट्रॉफी, उपविजेता टीम को 151000 रुपये एवं तृतीय व चतुर्थ टीम को 71-71 हजार रुपया देकर पुरस्कृत किया जाएगा। उन्होंने बताया प्रतियोगिता के समापन समारोह में बतौर मुख्य अतिथि सूबे के स्वास्थ्य मंत्री बन्ना गुप्ता, पूर्व मुख्यमंत्री मधु कोड़ा, खरसावां विधायक दशरथ गागराई व ईचागढ़ विधायक सविता महतो उपस्थित होंगे। प्रतियोगिता के पहले दिन 8 टीमो के बीच खेल हुआ।
जिसमें राजु एंड ब्रदर्स एफसी आदित्यपुर की टीम फाइनल में प्रवेश किया। जो रविवार की चैंपियन टीम के साथ फाइनल मैच खेलेगी। प्रतियोगिता के सफल आयोजन में आदिवासी तिलका माझी फुटबॉल एसोसिएशन के मुख्य संरक्षक अख्तर हुसैन,शक्तिपद सेनापति,सुशेन मार्डी, रविंद्र मंडल,मो करीम,सुखेंद्र सोरेन,शिवनंदन किस्कु,लाल मोहन महतो,शिशिर,शक्तिपद सोनापति, मोहम्मद इलियास,शेख अलाउद्दीन,अनादि महतो व इरफान अंसारी समेत एसोसिएशन के सभी सदस्यो का सराहनीय योगदान रहा है।
