
बीआरसी सरायकेला में चल रहे चार दिवसीय गैर आवासीय
प्रशिक्षण के पहले एवं दूसरे बैच का हुआ समापन…..
सरायकेला: प्रखंड संसाधन केंद्र सरायकेला में चल रहे चार दिवसीय गैर आवासीय बुनियादी साक्षरता एवं संख्या ज्ञान प्रशिक्षण के पहले एवं दूसरे बैच का गुरुवार को समापन हुआ.
प्रखंड कार्यक्रम पदाधिकारी रविकांत भकत ने जानकारी देते हुए बताया कि विभागीय आदेश पर 21 फरवरी से शुरू किए गए बुनियादी साक्षरता एवं संख्या ज्ञान के चार दिवसीय प्रशिक्षण का 24 फरवरी को समापन किया गया. इस प्रशिक्षण में 42-42 शिक्षक-शिक्षिकाओ के दो बैच को एक साथ शामिल किया गया था। जिनको चार मास्टर ट्रेनर ने प्रशिक्षण दिया.
इस प्रशिक्षण में कुल 84 प्रतिभागी शामिल थे। जिनमे 51 शिक्षक एवं 33 शिक्षिका सम्मिलित रहे. इस प्रशिक्षण में सभी प्रतिभागियों को अध्यापन के कई तकनीको के बारे में बताया गया। जिनमे अध्यापन में स्थानीय भाषा को शामिल किया जाना मुख्य है. बच्चों में अक्सर ऐसा देखा गया है कि बच्चे अपनी मातृ भाषा में बेहतर प्रदर्शन करते हैं।
इसलिए अध्यापन में स्थानीय भाषा को तरजीह दी गई है. मौके पर एमडीएम प्रभारी राजाराम महतो, लेखापाल रूपेश महांती, मास्टर ट्रेनर जयदेव त्रिपाठी,गौतम कुमार,रूपेश कुमार आचार्या एवं अनूप कुमार मंडल सहित सभी प्रतिभागी उपस्थित रहे.
