Spread the love

समकक्षीय रिक्त पदों पर नियुक्ति अथवा समायोजन की मांग को लेकर आत्माकर्मियों ने शुरू की चरणबद्ध आंदोलन……

सरायकेला Sanjay :  कृषि, पशुपालन एवं सहकारिता विभाग कृषि प्रभाग झारखंड सरकार अंतर्गत आत्मा परियोजना में कार्यरत आत्मा कर्मियों को योग्यता सह अनुभव के आधार पर विभाग अधीन रिक्त समकक्षीय पदों पर नियुक्त अथवा समायोजन करने की मांग को लेकर जिले के सभी 21 आत्माकर्मी शनिवार से चरणबद्ध आंदोलन शुरू किए।

Advertisements
Advertisements

इसके तहत आंदोलनरत आत्माकर्मियों ने उपायुक्त सह अध्यक्ष आत्मा के नाम अपर उपायुक्त सुबोध कुमार को ज्ञापन सौंपते हुए आंदोलन की सूचना दी। जिसके तहत चरणबद्ध आंदोलन के पहले दिवस पर शनिवार को सभी आंदोलनरत आत्माकर्मियों ने काला बिल्ला लगाकर आत्मा भवन सरायकेला के परिसर में परियोजना निदेशक के समक्ष विरोध प्रदर्शन किया।

मौके पर आंदोलनरत आत्माकर्मियों में बीटीएम ध्रुव नारायण सिंह, जीत वाहन मुर्मू, रायबहादुर माझी, एटीएम राजेश कुमार, राकेश कुमार, हिमांशु कुमार, खगेंद्र महतो, किशोर महतो, सुखलाल सोय, सीताराम महतो, गुणाधर दास एवं आत्मा के मुकेश कुमार, अमरेंद्र कुमार साहू ने बताया कि मांगे नहीं पूरी होने पर आगामी 5 सितंबर को कलम बंद हड़ताल करते हुए शांतिपूर्ण तरीके से कार्य का बहिष्कार किया जाएगा। इसके बाद भी मांगे नहीं पूरी होने पर आगामी 7 सितंबर से अनिश्चितकालीन हड़ताल के साथ आत्मा भवन परिसर में परियोजना निदेशक के समक्ष मांगे पूरी होने तक विरोध प्रदर्शन किया जाएगा।

Advertisements

You missed