इंटर कला में सीट बढ़ाने की मांग को लेकर छात्र संघ ने जैक सचिव को लिखा पत्र….
सरायकेला: ( संजय मिश्रा) — काशी साहू महाविद्यालय सरायकेला में इंटर कला संकाय में सीट बढ़ाने की मांग को लेकर छात्र संघ ने जैक सचिव के नाम प्राचार्य को ज्ञापन सौंपा। छात्र संघ के अध्यक्ष प्रकाश महतो ने बताया सरायकेला जिला मुख्यालय में एकमात्र कॉलेज काशी साहू कॉलेज में जिले के विभिन्न क्षेत्रों से बच्चे शिक्षा ग्रहण करने आते है।
लेकिन इंटर कला में सीट की संख्या कम होने से बहुत सारे छात्र छात्राओं का नामांकन नही हो पाया है। ऐसे में वे उच्च शिक्षा से वंचित हो जाएंगे।मौके पर छात्र संघ अध्यक्ष प्रकाश महतो,शंकर,रोशन,महानंद,अजय, रवींद्र,गणेश,राहुल,निशांत व रूपेश समेत अन्य उपस्थित रहे।
