Spread the love

शिक्षक संघ ने उपायुक्त को ज्ञापन सौंपकर ग्रीष्मकालीन

विद्यालय संचालन के नए समय में हस्तक्षेप करने की मांग की…

सरायकेला। क्षेत्र में पड़ रहे भीषण गर्मी के बीच नए समय निर्धारण के तहत विद्यालय का संचालन प्रातः 7:00 बजे से लेकर अपराह्न 1:00 बजे तक किया जा रहा है। जिसे लेकर अखिल झारखंड प्राथमिक शिक्षक संघ ने उपायुक्त से हस्तक्षेप करने की मांग की है। संघ के प्रतिनिधि मंडल ने इस संबंध में उपायुक्त को ज्ञापन सौंपकर निर्धारित प्रातः कालीन विद्यालय संचालन अवधि पर हस्तक्षेप करते हुए इसे पहले की ही भांति प्रातः 6:30 बजे से पूर्वाहन 11:30 बजे तक मान्य करने की मांग की है।

संघ के जिला उपाध्यक्ष देवेंद्र नाथ साव द्वारा सौंपे गए ज्ञापन में बताया गया है कि पूर्वाहन 11:30 बजे तक विद्यालय संचालन के पश्चात बच्चे 12:00 बजे तक घर पहुंच सकेंगे। और लू एवं तपिश की भयावहता से सुरक्षित रह सकेंगे। अपने सौंपे गए ज्ञापन में उन्होंने बताया है कि ग्रीष्म काल में दोपहर 12:00 बजे से 1-2 के मध्य का समय ही सर्वाधिक तपिश वाला होता है। ऐसे में 5 से 14 वर्ष के आयु के छोटे-छोटे बच्चों को 12:00 बजे 3:00 के बाद विद्यालय में बनाए रखना छात्रों के हित में प्रतीत नहीं होता है।

1 अप्रैल से लागू किए गए उक्त समय निर्धारण ग्रीष्मकालीन एवं प्रातः कालीन अवधारणा के प्रतिकूल हैं। उन्होंने बताया है कि प्रातः कालीन विद्यालय संचालन का उद्देश्य ही होता है कि बच्चों को लू और तपिश भरी गर्मी से सुरक्षा प्रदान किया जाए। परंतु वर्तमान निर्धारित समय से यह खंडित होता है।

दोपहर 12:00 बजे के बाद के समय को प्रातः काल का अंश मानना भौगोलिक सिद्धांतों के भी अनुकूल प्रतीत नहीं होता है। प्रतिनिधिमंडल में संघ के प्रदेश उपाध्यक्ष दीपक दत्ता, जिला अध्यक्ष श्रीसिंह बास्के, मानिक प्रसाद सिंह एवं मनोज कुमार सिंह शामिल रहे।

Advertisements

You missed